[ad_1]
X Video Streaming: एलन मस्क ने जब से एक्स (पुराना नाम ट्विटर) की कमान संभाली है, तब से उन्होंने अपने इस प्लेटफॉर्म में बहुत सारे बदलाव किए हैं. हाल ही में दुनिया के इस सबसे लोकप्रिय माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर ऑडियो और वीडियो कॉल की सुविधा को रोलआउट किया गया. इसके अलावा एक्स पर अब यूज़र्स फोटो, वीडियो और लिंक के साथ लंबे-लंबे आर्टिकल्स भी लिख पाएंगे और अब यूज़र्स एक्स का इस्तेमाल टीवी पर भी कर पाएंगे.
एलन मस्क का नया ऐलान
अभी तक अपने एक्स (पुराना नाम ट्विटर) का इस्तेमाल मोबाइल, लैपटॉप या टैब में ही किया होगा, लेकिन अब आप इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल अपने घर की दिवार पर लगे हुए स्मार्ट टीवी पर भी कर पाएंगे. दरअसल, एलन मस्क कंपनी कंपनी एक्स अब एक नए डोमेन में एंट्री लेने वाली है, जहां वो गूगल की कंपनी यूट्यूब को टक्कर देगी.
एलन मस्क ने शनिवार को अपने ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए इस बात का ऐलान किया कि एक्स जल्द ही अपनी स्ट्रीमिंग सर्विस भी लॉन्च करने वाला है. इस नई सर्विस के शुरू होने के बाद यूज़र्स अपने स्मार्ट टीवी में एक्स का इस्तेमाल कर पाएंगे और उसमें लंबी-लंबी वीडियो को स्मार्ट टीवी की स्क्रीन पर देख पाएंगे.
अमेजन और सैमसंग टीवी पर चलेगा एक्स
एक्स अमेजन और सैमसंग स्मार्ट टीवी के लिए एक टीवी ऐप लॉन्च करने वाली है. इसके बारे में एक यूज़र ने एक्स पर एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि, आप जल्द ही स्मार्ट टीवी पर एक्स की पसंदीदा लॉन्ग-फॉर्म वीडियो को देख सकते हैं. इस यूज़र्स की पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए एलन मस्क ने कंफर्म किया कि, “जल्द आ रहा है”.
Coming soon https://t.co/JlnlSL7eS9
— Elon Musk (@elonmusk) March 9, 2024
अरबपति ने एक्स पर पोस्ट किया, “हम बस यही चाहते हैं कि लोग अपने बड़े स्क्रीन वाले टीवी पर आराम से लंबे वीडियो देख सकें.” अब देखना होगा की वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस में कदम रखने के बाद एक्स यूट्यूब जैसे दुनिया की सबसे लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग जैसे प्लेटफॉर्म्स को कितना प्रभावित करेगा.
यह भी पढ़ें:
Vodafone-idea (Vi) यूज़र्स के लिए खुशख़बरी, सिर्फ 75 रुपये के प्लान में मिल रहा एक्सट्रा डेटा
[ad_2]
Source link