[ad_1]
<p style="text-align: justify;">माइक्रोसॉफ्ट के AI चैटबॉट कोपायलट ने कैम्ब्रिज स्थित एआई म्यूजिक स्टार्टअप सुनो के साथ पार्टनरशिप की है. इस पार्टनरशिप का फायदा माइक्रोसॉफ्ट के आम यूजर्स को होगा और वे कंपनी के चैटबॉट के जरिए AI सांग्स बना पाएंगे. आप सभी ने अब तक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर AI सांग्स जरूर सुन लिये होंगे. विशेषकर इंस्टाग्राम पर ऐसे गाने ज्यादा वायरल हो रहे हैं. AI टूल्स की मदद लेकर यूजर्स गाने की घुन और आवाज बदल रहे हैं और किसी दूसरे व्यक्ति की आवाज में पेश कर रहे हैं. अब आप कोपायलट टूल से भी गाने बना सकते हैं. इसके लिए क्या प्रोसेस है वो जानिए. </p>
<p style="text-align: justify;">सबसे पहले आपको कोपायलट में लॉगिन करना है और फिर सुनो प्लग इन को ऑन या मेक म्यूजिक विद सुनो के ऑप्शन पर क्लिक करना है. अब आपको एक टेक्स्ट प्रॉम्ट डालना होगा. ये टेक्स्ट प्रॉम्ट एकदम छोटा और समझने लायक होना चाहिए. यानि जैसे आप लिख सकते हैं- बारिश के मौसम के लिए एक गाना जिसमें लड़का-लड़की भीग रहे हों आदि. एंटर दबाते ही कोपायलट अपना काम शुरू कर देगा और आपके सामने एक गाना आ जाएगा. </p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>म्यूजिक AI टूल पर बड़ी-बड़ी कंपनियां कर रही काम </strong></h3>
<p style="text-align: justify;">तमाम टेक दिग्गज AI की मदद से सांग क्रिएट करने की सुविधा अपने टूल में ला रहे हैं. मेटा का ओपन-सोर्स ऑडियोक्राफ्ट और गूगल का यूट्यूब टूल भी इस रेस में शामिल है. इसके अतिरिक्त, साउंडफुल, मैजेंटा, बीटबॉक्स, साउंडरॉ, लाउडली, बूमी, बीटोवेन.एआई और अन्य सहित एआई संगीत स्टार्टअप भी कम्पटीशन में शामिल हैं.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>AI से बने सांग को नहीं कर पाएंगे मॉनिटाइज </strong></h3>
<p style="text-align: justify;">माइक्रोसॉफ्ट के AI टूल कोपायलट के फ्री टियर यूजर्स इसके जरिए बनाए गए गाने को यूट्यूब और स्पॉटिफाई पर नहीं डाल सकते जबकि पेड यूजर्स के पास अपने क्रिएशन के लिए कमर्शियल राइट्स हैं. हालांकि फ्री यूजर्स सोशल मीडिया पर जरूर अपने गाने पोस्ट कर सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p class="article-title "><strong><a title="एडवांस्ड ENC और 80 घंटे प्लेबैक टाइम के साथ लॉन्च हुए Truke Clarity 6 TWS ईयरबड्स, इतनी है कीमत" href="https://www.abplive.com/technology/truke-clarity-6-tws-earbuds-launched-check-price-features-and-sale-date-2565003" target="_blank" rel="noopener">एडवांस्ड ENC और 80 घंटे प्लेबैक टाइम के साथ लॉन्च हुए Truke Clarity 6 TWS ईयरबड्स, इतनी है कीमत</a></strong></p>
[ad_2]
Source link