एयरटेल को कड़ी टक्कर दे रहा जियो का 5G नेटवर्क, जुड़े 9 करोड़ से ज्यादा ग्राहक

[ad_1]

<p style="text-align: justify;"><strong>Jio 5G:</strong> रिलायंस जियो ट्रू 5जी नेटवर्क के साथ देशभर के 9 करोड़ से ज्यादा ग्राहक जुड़ चुके हैं. रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अक्टूबर 2022 में जियो ट्रू 5जी नेटवर्क की शुरुआत की थी. अब 9 करोड़ से ज्यादा 5जी कस्टमर्स को जोड़ने के बाद कंपनी का दावा है कि जियो दुनिया का सबसे तेज 5जी सर्विस रोलआउट करने का दावा कर रही है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के तिमाही नतीजों में यह बात सामने आई है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>कुल ग्राहकों की संख्या 47 करोड़ पार</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि जियो ट्रू 5जी के 9 करोड़ ग्राहकों को मिलाकर अब रिलायंस जियो के कुल ग्राहकों की संख्या 47 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है. कंपनी ने बताया कि जियो नेटवर्क पर इंटरनेट डेटा खर्च करने का आंकड़ा 31.5% बढ़कर 38.1 अरब जीबी तक जा पहुंचा है. इसके अलावा कंपनी ने एक और खास जानकारी दी है कि रिलायंस जियो के पूरे डेटा ट्रैफिक का करीब एक चौथाई ट्रैफिक अब जियो ट्रू 5जी नेटवर्क पर शिफ्ट हो गया है. इस हिसाब से 9 अरब जीबी से अधिक का डेटा ट्रैफिक लोड अब जियो का 5जी नेटवर्क संभाल रहा है. इसके अलावा कंपनी ने इस बात का भी दावा किया है कि अब रिलायंस जियो पर कॉलिंग यानी बात करने का समय भी बढ़कर 1.37 ट्रिलियन मिनट हो गया है.&nbsp;</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>जियो ने किया सबसे तेज 5जी रोलआउट</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने इस मौके पर कहा &ldquo;जियो ने दुनिया का सबसे तेज़ 5जी रोलआउट पूरा कर लिया है और अब यह पूरे भारत में उपलब्ध है. उन्होंने आगे कहा कि जियो एयरफाइबर (JioAirFiber) को लेकर ग्राहकों ने काफी अच्छी प्रतिक्रिया दी है. खासतौर पर टियर 3 और 4 के कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों में JioAirFiber को मजबूत शुरुआत मिली है."</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>कंपनी ने कमाया 5,445 करोड़ का मुनाफा</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">इसके अलावा रिलायंस जियो ने अपनी इस रिपोर्ट के जरिए बताया कि अब कंपनी का नेट बेनिफिट यानी मुनाफा बढ़कर 5,445 करोड़ रुपये हो गया है. हालांकि कंपनी के लिए प्रति ग्राहक प्रति महीने का औसत रेवेन्यू में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई है, लेकिन विशेषज्ञों का ऐसा मानना है कि इसका मुख्य कारण 5जी नेटवर्क के लिए की जा रही मुफ्त टेस्टिंग है, जिसके जरिए ग्राहकों से कोई पैसा नहीं लिया जा रहा है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="यह भी पढ़ें: Apple iPhone 16 के साइड में होगा एक खास बटन, जो कैमरा और पिक्चर क्वालिटी को करेगा बेहतरीन" href="https://www.abplive.com/technology/there-could-be-a-special-button-on-the-side-of-apple-iphone-16-pro-and-iphone-16-pro-max-for-photography-2589625" target="_self">यह भी पढ़ें: Apple iPhone 16 के साइड में होगा एक खास बटन, जो कैमरा और पिक्चर क्वालिटी को करेगा बेहतरीन</a></strong></p>

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *