एलन मस्क ने ट्विटर पर थ्रेड्स सर्च को किया लिमिटेड, यूजर्स कर रहे शिकायत, मिल रही कड़ी टक्कर

[ad_1]

मेटा के ट्विटर कॉम्पिटीटर थ्रेड्स के यूजर्स ने पाया कि एलन मस्क (Elon Musk) ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर थ्रेड्स के लिंक खोजने का प्रयास करते समय सर्च रिजल्ट्स को सीमित करना शुरू कर दिया है, जबकि प्लेटफॉर्म वर्तमान में थ्रेड्स कंटेंट के लिंक से भरा हुआ है. थ्रेड्स (threads) पर यूजर्स ने पोस्ट किया कि ट्विटर उन ट्वीट्स के सर्च को चुनिंदा रूप से रोक रहा है जो थ्रेड्स से लिंक करते हैं, भले ही वे थ्रेड्स यूआरएल पोस्ट करने की परमिशन देते हों.

ट्विटर यूजर्स की तरफ से भी बिहेवियर की हो रही रिपोर्ट

द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर यूजर्स की तरफ से भी बिहेवियर की व्यापक रूप से रिपोर्ट की जा रही है. यूआरएल: सर्च ऑपरेटर के साथ स्पेसिफिक यूआरएल के लिंक को डिस्कवर करते समय समस्या का पता चला था. डोमेन से जुड़े बहुत सारे ट्वीट होने के बावजूद ट्विटर (Twitter) पर यूआरएल: थ्रेड्स डॉट नेट खोजने पर जीरो रिजल्ट मिलता है.

गैर-जरूरी रिजल्ट्स मिलते हैं

रिपोर्ट में कहा गया है, इसी तरह, यूआरएल: ऑपरेटर के बिना थ्रेड्स डॉट नेट की खोज करने से उन यूजर्स से दर्जनों गैर-जरूरी रिजल्ट्स मिलते हैं, जिनके डिस्प्ले नाम में थ्रेड अकाउंट है. दूसरे ट्विटर यूजर्स ने अपने थ्रेड्स अकाउंट के स्क्रीनशॉट शेयर किए जिनमें कम बैटरी-लाइफ वाला ग्राफिक शामिल था. एक यूजर ने ट्वीट किया कि थ्रेड्स ऐप (threads app) इतना ज्यादा बैकग्राउंड डेटा जमा कर रहा है कि यह किसी भी दूसरे एप्लिकेशन की तुलना में यूजर्स के फोन की बैटरी तेजी से खत्म कर रहा है.

यह भी पढ़ें

MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर लॉन्च, बैटरी लाइफ को मिलेगी संजीवनी, समझें क्यों होगा खास

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *