क्या ट्विटर को रिप्लेस कर देगा थ्रेड्स? Instagram के हेड Adam Mosseri ने दिया जवाब

[ad_1]

Will Threads replace Twitter:? मेटा ने बुधवार की देर शाम ट्विटर के कम्पटीटर ऐप थ्रेड्स को 100 से ज्यादा देशो में लॉन्च कर दिया था. अब तक इस ऐप को 70 मिलियन से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं. महज कुछ दिन में इतना बड़ा यूजरबेस हासिल कर थ्रेड्स ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है. भले ही ऐप का यूजरबेस तेजी से बड़ा हो लेकिन ट्विटर की तुलना में अभी ये ऐप लोगों को कम पसंद आ रहा है. वजह है ऐप का ग्लिच और कम फीचर्स. इस ऐप के लॉन्च होने के बाद कई लोगों ने  ट्विटर और थ्रेड्स पर ये सवाल पूछा कि क्या थ्रेड्स ट्विटर को रिप्लेस कर देगा? अब इस सवाल का जवाब इंस्टाग्राम के हेड Adam Mosseri ने खुद दिया है.

दरअसल, The Verg के जर्नलिस्ट Alex Heath ने इंस्टग्राम हेड से ऐसा ही सवाल पूछा था जिसके जवाब में मोसेरी ने बताया कि थ्रेड्स का लक्ष्य ट्विटर को रिप्लेस करना नहीं है. इसके बजाय इसका लक्ष्य इंस्टाग्राम पर उन समुदायों के लिए एक पब्लिक स्पेस बनाना है जिन्होंने वास्तव में ट्विटर को कभी नहीं अपनाया. मोसेरी ने कहा कि थ्रेड्स का लक्ष्य उन समुदायों पर है जो बातचीत के लिए कम गुस्से वाली जगह में रुचि रखते हैं, ट्विटर पर नहीं. 

हार्ड न्यूज के लिए नहीं है थ्रेड्स

एक और सवाल के जवाब में मोसेरी ने कहा कि पॉलिटिक्स और हार्ड न्यूज इस प्लेटफार्म पर कम ही दिखाई देंगी जैसा इंस्टग्राम पर है. उन्होंने कहा कि थ्रेड्स हार्ड न्यूज और पॉलिटिक्स के लिए नहीं है और न ही कंपनी इन वर्टीकल को बढ़ावा देगी. मोसेरी ने कहा कि हार्ड न्यूज और पॉलिटिक्स के अलावा भी कई ऐसे वर्टीकल हैं जिसके जरिए प्लेटफार्म को आगे बढ़ाया जा सकता है और इनसे अच्छा पैसा कंपनी और यूजर्स कमा सकते हैं. 

थ्रेड्स की पॉपुलैरिटी इस वजह से भी बड़ी है क्योकि ट्विटर यूजर्स एलन मस्क के द्वारा लिए जा रहा एक के बाद एक डिसीजन से परेशान हो गए हैं और वे इसका अल्टरनेटिव चाहते थे. थ्रेड्स के आने से लोगों को एक अच्छा ऑप्शन मिला है और लोग तेजी से इसपर स्विच कर रहे हैं.

यह भी पढें: Instagram थ्रेड्स में जल्द आएंगे नए अपडेट्स, इस ऑप्शन का 70 लाख लोगों को इंतजार  

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *