दुनिया का सबसे बड़ा प्राइवेट कम्यूनिकेशन सेटेलाइट आज रवाना होने को है तैयार, समझें पूरी बात

[ad_1]

स्पेस साइंस सेक्टर में आज दुनिया में एक बड़ा डेवलपमेंट है. दुनिया का सबसे बड़ा प्राइवेट कम्यूनिकेशन सेटेलाइट ज्यूपिटर 3 (Jupiter 3) आज अपनी उड़ान पर जाएगा. आपको बता दें, यह मेगा इवेंट अरबपति एलन मस्क (ELON MUSK) की अंतरिक्ष सेगमेंट की कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) करने जा रही है.Space.com के मुताबिक, फाल्कन हेवी रॉकेट मैक्सार टेक्नोलॉजीज के अब तक के सबसे बड़े सेटेलाइट ज्यूपिटर 3 को लॉन्च करेगा.

स्पेसएक्स की तरफ से यह सातवां लॉन्च

खबर के मुताबिक, लॉन्च के लगभग आठ मिनट बाद ही, फाल्कन हेवी के साइड बूस्टर पृथ्वी पर लौट आएंगे और लैंडिंग जोन 1 और 2 पर उतर जाएंगे. इस मिशन के तहत फाल्कन (SpaceX Falcon Heavy rocket) हेवी फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर के लॉन्च कॉम्प्लेक्स-39ए से ज्यूपिटर 3 को ऑर्बिट में ले जाएगा. स्पेसएक्स की तरफ से यह सातवां लॉन्च है. इस लॉन्च के बाद जुपिटर 3 (Jupiter 3) पहले से ही ऑर्बिेट में मौजूद ह्यूजेस जुपिटर सेटेलाइट बेड़े के दूसरे सेटेलाइट्स के साथ शामिल हो जाएगा.

सेटेलाइट करेगा ये काम

रिपोर्ट में कहा गया है कि ज्यूपिटर 3 (Jupiter 3) का आकार 130-160 फीट तक हो सकता है. यह सेटेलाइट (world’s biggest private communication satellite) इन-फ़्लाइट वाई-फ़ाई जैसी सर्विस को सपोर्ट करेगा और दूसरे वायरलेस टेक्नोलॉजीज के साथ प्राइवेट वाई-फ़ाई के इस्तेमाल को बढ़ावा देगा. स्पेसएक्स और इंडोनेशिया ने बीत हफ्ते ही एक सेटेलाइट (satellite) लॉन्च किया था, जिसका मकसद आइसलैंड देशों के रिमोट एरिया में हाई स्पीड इंटरनेट लाना था. यूरोप का बना SATRIA-1 ने 19 जुलाई को फ्लोरिडा लॉन्च स्टेशन से उड़ान भरी, जिसे स्पेसएक्स फाल्कन 9 रॉकेट द्वारा तैनात किया गया था.

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर पहली महिला को भेजा 

स्पेसएक्स (SpaceX) ने बीते मई में अंतरिक्ष में देश की पहली महिला सहित सऊदी अरब के दो अंतरिक्ष यात्रियों को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर भेजा था. एक्सिओम स्पेस की तरफ से चार्टर्ड एक प्राइवेट मिशन के हिस्से के रूप में 22 मई को एक स्पेसएक्स कैप्सूल आईएसएस के साथ डॉक किया गया. एक्सिओम मिशन 2 (एक्स-2) चालक दल ने कैनेडी स्पेस सेंटर से स्पेसएक्स फाल्कन 9 रॉकेट पर सवार होकर उड़ान भरी.

यह भी पढ़ें

अब @Twitter नहीं इस यूजरनेम से आप ढूंढ पाएंगे कंपनी की प्रोफाइल

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *