[ad_1]
Microsoft Co-Founder Bill Gates: माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के लिए भारत आए हुए हैं. इस दौरान भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस (AI) सबसे परिवर्तनकारी तकनीक है, जो कि छात्रों को प्रगति के नए अवसर देगा. इसके साथ ही उन्होंने छात्रों को एआई के लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया.
बिल गेट्स ने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि अगर मैं आज एक छात्र होता, तो एआई मुझे बहुत ज्यादा आकर्षित करता, जो प्रणालियां अच्छे से काम कर रही हैं, हम उन्हें नहीं समझते हैं. बिल गेट्स ने छात्रों से कहा, मुझे लगता है आपका भविष्य उज्ज्वल है. इससे फर्क नहीं पड़ता है कि आपकी विशेषज्ञता क्या है या फिर आप किस क्षेत्र में काम करते है. इसका इस्तेमाल हर जगह किया जा सकता है…चाहे वह इंजीनियरिंग हो या फिर नई दवाओं की खोज करनी हो.
100 साल पहले की तुलना में लोगों के पास नौकरियां ज्यादा
एक इंटरव्यू के दौरान जब बिल गेट्स से नौकरियों को लेकर पूछा गया तो इस पर उन्होंने कहा कि आज का समय ऐसा है, जहां 100 साल पहले की तुलना में लोगों के पास अधिक नौकरियां हैं. एक वक्त ऐसा भी था जब लोगों को एक वक्त के खाने के लिए भी काफी मेहनत और मशक्कत करनी पड़ती थी. उस दौरान 80 प्रतिशत लोग किसान थे. आज के समय में जो भोजन हमें मिल रहा है, वो पिछली पीढ़ी से काफी बेहतर है.
एआई पर बात करते हुए बिल गेट्स ने कहा कि आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस को लेकर भारत में शानदार काम किया जा रहा है. जब यह गरीब लोगों की हेल्थ और खेती में मदद करेगा तो हमारा फाउंडेशन इसे सपोर्ट करने में पीछे नहीं हटेगा. डिजिटल इकॉनोमी को लेकर बिल गेट्स का कहना है कि जो पैसा सरकार की तरफ से भेजा जा रहा है, वो सीधा लाभार्थी के खाते में पहुंच रहा है. इससे सरकार के पैसों में काफी बचत हो रही है.
यह भी पढ़ें:-
[ad_2]
Source link