बेहतर डिजाइन और स्लिम बॉडी के साथ लॉन्च होगा सैमसंग का अगला मुड़ने वाला स्मार्टफोन

[ad_1]

Samsung Galaxy: स्मार्टफोन की दुनिया में आय दिन किसी ना किसी अपकमिंग स्मार्टफोन की चर्चा होती रहती है. इस वक्त जिन अपकमिंग स्मार्टफोन्स की चर्चाएं सबसे ज्यादा हो रही है, उनमें से एक सैमसंग का अगला फोल्डेबल यानी मुड़ने वाला स्मार्टफोन है. सैमसंग के अगले फोल्डेबल फोन का नाम  Samsung Galaxy Z Fold 6 है. आइए हम आपको इस फोन के बारे में बताते हैं.

सैमसंग का नया फोल्डेबल फोन

इस फोन का एक नया पेटेंट सामने आया है, जिसे यूनाइटेड स्टेट पेटेंट एंड ट्रेडमार्क ऑफिस (USPTO) पर स्पॉट किया गया है. इस पेटेंट देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि सैमसंग का अगला फोल्डेबल स्मार्टफोन अभी तक का सबसे पतला फोल्डेबल डिवाइस होगा और इसमें बॉर्डर कवर डिस्प्ले होने की भी संभावना जताई जा रही है.

इस पेटेंट के अनुसार सैमसंग के अगले फोल्डेबल स्मार्टफोन का हिंज, Samsung Galaxy Z Fold 5 की तुलना में ज्यादा पतला होगा, जो कि डिजाइन के लिहाज से एक अच्छी बात है. यह फोल्डेबल फोन के लिए एक यूनिक हिंज डिजाइन होगा. लिहाजा, सैमसंग का मुड़ने वाला नया और अगला स्मार्टफोन एक पतले हिंज और पतले बॉडी के साथ लॉन्च हो सकता है.

बॉडी और डिजाइन को बेहतर करेगी सैमसंग

सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड के स्मार्टफोन अपने प्रतिस्पर्धियों की तुलना में काफी भारी यानी अधिक वजन वाले रहे हैं, जो कि सैमसंग के फोल्डेबल फोन की एक नाकामी रही है. इसके अलावा इस फोन के दोनों स्क्रीन को जब मोड़ते हैं, तो यह काफी भारी और मोटा हो जाता है. सैमसंग के मौजूदा फोल्डेबल फोन यानी Galaxy Z Fold 5 के दोनों स्क्रीन को मोड़ने पर इसकी मोटोई 13.4 mm हो जाती है, जो कि Huawei Mate X3 (11.8 mm) और Xiaomi Mix Fold 3 (10.9 mm) की तुलना में ज्यादा मोटे और वजनदार है. 

हालांकि, अब  ऐसा लगता है कि साउथ कोरिया की दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी अपने अगले फोल्डेबल यानी मुड़ने वाले स्मार्टफोन की मोटाई कम करने और इसे पहले से ज्यादा स्लिम बनाने पर काम कर रही है. इसका मतलब है कि Samsung Galaxy Z Fold 6 का डिजाइन ज्यादा स्टाइलिश होगा. 

यह भी पढ़ें: Facebook और Instagram में आएगा AI जेनरेटेड इमेज वाला फीचर, जानें कैसे करेंगे इसका यूज़

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *