[ad_1]
सैमसंग (samsung) का अगला गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 26 जुलाई को होने वाला है. खुद कंपनी ने इस बारे में जानकारी शेयर की है. यह इवेंट सियोल में होगा. यह नए फोल्डेबल्स डिवाइस Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 शोकेस करेगी. कंपनी ने एक बयान में कहा कि एक नया क्लचरल ड्राइवर आ रहा है. एक बिल्कुल नई गैलेक्सी की खोज के लिए हमारी यात्रा में शामिल होने आएं. हम संभावनाओं को खोलने और जीवन को बदलने के लिए डिज़ाइन की गई अपनी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से आपको रू-ब-रू कराएंगे.
इवेंट यहां देख सकेंगे लाइव
सैमसंग के इस इवेंट को Samsung.com, Samsung Newsroom और ऑफिशियल यूट्यूब (YouTube) चैनल पर भी लाइव देख सकते हैं. सैमसंग इस इवेंट में नेक्स्ट जेनरेशन के फोल्डेबल की अनाउंसमेंट करेगा. यह साफ संकेत है कि कंपनी गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 और गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 दोनों हैंडसेट पर से पर्दा उठाएगी. इसके अलावा कंपनी की तरफ से कुछ नए सेगमेंट के प्रॉडक्ट को लेकर भी अनाउंसमेंट हो सकते हैं. इवेंट भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे शुरू होगा.
ये प्रोडक्ट्स भी आ सकते हैं सामने
खबर के मुताबिक, सैमसंग के इस इवेंट में सैमसंग Galaxy Watch 6 series, Galaxy Buds 3 TWS इयरफोन्स औऱ Galaxy Tab S9 series के डिवाइस सामने आ सकते हैं. कंपनी ने अपने फरवरी में हुए इवेंट में flagship Galaxy S23 स्मार्टफोन को लॉन्च किए थे. सैमसंग के आगामी गैलेक्सी फ्लिप 5 का मोटोरोला के हाल ही में लॉन्च किए गए रेज़र 40 अल्ट्रा के साथ कॉम्पिटीश होने वाला है.
भारत में प्री-रिजर्वेशन शुरू
खबर के मुताबिक सैमसंग ने भारत में अपने Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 के लिए प्री-रिजर्वेशन शुरू कर दिया है. जो लोग डिवाइस को जल्दी हासिल करना चाहते हैं, वे 7 जुलाई से सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर, अमेज़ॅन और फ्लिपकार्ट पर एक यूनिट को प्री-रिजर्व कर सकते हैं. प्री-रिजर्वेशन सैमसंग के एक्सक्लूसिव स्टोर्स और देश भर के प्रमुख रिटेल आउटलेट्स पर भी उपलब्ध होगा.
यह भी पढ़ें
[ad_2]
Source link