स्टाइलिश लुक के साथ ऑरेंज कलर, नए रूप में आने वाला है वीवो का ये फोन

[ad_1]

Vivo V17s New Smartphone: वीवो नए कलर वैरिएंट और स्टाइलिश लुक के साथ Vivo V17s भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है. इस फोन को कंपनी ने अक्टूबर 2023 में Helio G85 प्रोसेसर के साथ एक बजट फोन के तौर पर लॉन्च किया था. अब इसके नये कलर वैरिएंट को लेकर लीक जानकारी सामने आई है. टिप्स्टर पारस गुगलानी का कहना है कि इस नए कलर वैरिएंट वाले फोन में पहले से ज्यादा रैम मिलने वाली है और जल्द ही कंपनी इसे लॉन्च करेगी. 

टिप्स्टर पारस गुगलानी के मुताबिक, वीवो कंपनी का इंडिया में डायमंड ऑरेंज नाम से वीवो Y17s का एक नया कलर वैरिएंट लॉन्च करने का प्लान है. इस वैरिएंट में 6जीबी स्टैंडर्ड रैम के साथ 6जीबी वर्चुअल रैम और 128जीबी स्टोरेज मिलने की उम्मीद है. 

Vivo Y17s की क्या है खासियत

Vivo Y17s की खासियत के बारे में बात करें तो ये फोन 6.56-इंच IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें आपको 720 x 1612 पिक्सल का HD+ रिजॉल्यूशन, 60Hz रिफ्रेश रेट, 840 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है.

कैमरा की बात करें तो इस फोन में आपको 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है, जो कि फ्रंट कैमरा के रूप में काम करता है. इसके अलावा पीछे की तरफ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल का बोकेह लेंस है, जो कि फोटोग्राफी के लिए बेहद शानदार है. इस फोन में पावर देने के लिए 5,000mAh की बैटरी है, जो कि 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

फोन की क्या है कीमत

Vivo Y17s फोन मीडियाटेक हेलियो G85 चिपसेट से रन होता है, जो कि 6 जीबी LPDDR4x रैम और 128 जीबी eMMC 5.1 स्टोरेज रखता है. इसके साथ ही इस फोन में एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी मौजूद है.

वीवो Y17s एंड्रॉइड 13 पर आधारित है और इसमें फनटच ओएस 13 स्किन का उपयोग किया गया है. इस समय Vivo V17s के 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 10 हजार 499 रुपये है जबकि 4जीबी+ 128जीबी वेरिएंट की कीमत 11 हजार 499 रुपये है.

यह भी पढ़ें:-

50MP कैमरा, 13GB रैम…इस सेल में 2 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Infinix का ये बजट फोन 



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *