[ad_1]
हम सभी स्मार्टफोन को दिन में एक या दो घंटे जरूर चलाते हैं. अगर आप घर पर व्यर्थ बैठे हैं तो ये समय 4 से 5 घंटे भी जा सकता है. दफ्तर में काम करने वाला व्यक्ति भी आज स्मार्टफोन पर हमेशा एक्टिव है क्योंकि इसी के जरिए कामकाज पर नजर और इससे जुड़ा अपडेट लिया जा रहा है. स्मार्टफोन तो हम सभी सालों से चलाते आ रहे हैं लेकिन क्या आप इसके हार्डवेयर के बारे में पूरी जानकारी रखते हैं. दरअसल, हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि मोबाइल फोन के कई ऐसे पार्ट्स हैं जिनके बारे में लोगों को जानकारी नहीं रहती. आज हम आपको एक ऐसे ही पार्ट के बारे में बताने वाले हैं.
अक्सर स्मार्टफोन के रियर कैमरे के पीछे एक छोटा सा छेद दिया रहता है. अलग-अलग मॉडल में ये छेद थोड़ा छोटा या बड़ा भी हो सकता है. क्या आप जानते हैं कि ये छेद कंपनी ने क्यों दिया है और इसका क्या काम है. अगर आप सोच रहे हैं कि इसे सिर्फ डिजाइन को बरकरार रखने के लिए दिया गया है तो ऐसा बिल्कुल नहीं है. ये छेद एक खास काम के लिए दिया गया है जो हमारे मोबाइल एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है.
ये छोटा-सा छेद करता है बड़ा काम
स्मार्टफोन के पीछे दिया ये छोटा सा छेद नॉइस कैंसिलेशन माइक्रोफोन होता है. यानी जब आप स्मार्टफोन पर किसी व्यक्ति से कॉल पर बात करते हैं तो जो आवाज आपके पीछे से आ रही है उसे ये माइक्रोफोन कम करने का काम करता है ताकि आपकी आवाज दूसरे व्यक्ति तक एकदम साफ पहुंचे. स्मार्टफोन के निचले हिस्से जहां चार्जर लगता है वहां भी एक माइक्रोफोन दिया जाता है जिसके जरिए आपकी साफ आवाज व्यक्ति तक पहुंचती है. पीछे मौजूद नॉइस कैंसिलेशन माइक्रोफोन बैकग्राउंड नॉइस को एकदम कम करने का काम करता है ताकि कॉल में डिस्टर्बेंस न आए.
यह भी पढ़ें:
1 लाख रुपये से कम में बेस्ट DSLR कैमरा, ये हैं टॉप की 5 रिकमडेंशंस
[ad_2]
Source link