स्मार्टफोन में मिलते हैं 2 माइक्रोफोन, दोनों के इस्तेमाल के बारे में नहीं जानते यूजर्स

[ad_1]

Smartphone microphone : स्मार्टफोन खरीदते समय यूजर्स रैम, प्रोसेसर, डिस्प्ले, स्क्रीन, रेजोल्यूशन सहित दूसरी चीजों के बारे में जरूर जानकारी करते हैं, लेकिन स्मार्टफोन के सबसे अहम और जरूरी पार्ट माइक्रोफोन के बारे में डिटेल में कभी कुछ नहीं जानने की कोशिश करते. अगर आप भी कोई नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको इसके बारे में जरूर जानना चाहिए, क्योंकि बिना माइक्रोफोन के आप न तो स्मार्टफोन पर बात कर सकते हैं और न ही दूसरी ओर से आने वाली आवाज के बारे में जान सकते हैं. इसलिए हम आपके लिए यहां स्मार्टफोन में मिलने वाले माइक्रोफोन की जानकारी लेकर आए हैं.

यूजर्स तक पहुंचाता है आवाज

अब बात करते हैं दोनों माइक्रोफोन के काम की. बता दें कि हर स्मार्टफोन में नीचे की तरफ एक बहुत बारीक छेद होता है. इसके अंदर माइक रखा होता है. यह हमेशा हमारे लिप्स के पास होता है ताकि हमारी आवाज को तत्काल कैच कर सके. यही माइक हमारी आवाज को दूसरे यूजर तक पहुंचाता है.

शोर करता है कम

वहीं, दूसरा माइक्रोफोन ऊपर कान के पास होता है. इस माइक से आवाज नहीं निकलती है, ऐसे में मन में यह ख्याल आता है कि जब इससे आवाज नहीं आती है, तो इसका काम किया है? तो बता दें कि कान पास वाला माइक आपके आस-पास के शोर को रोकता है.

एक साथ होते हैं एक्टिव

गौरतलब है कि जब आप फोन पर बात करते हैं, तो दोनों माइक एक साथ एक्टिव होते हैं. नीचे वाला माइक आपकी आवाज को पहचानता है और ऊपर वाला माइक आसपास के शोर-शराबे को. दोनों आवाज स्मार्टफोन के सॉफ्टवेयर में पहुंचती हैं. यहां आपका स्मार्टफोन बड़ी ही स्मार्टनेस के साथ ऊपर वाले माइक्रोफोन से मिलने वाले शोर-शराबे को खत्म कर देता है. इस प्रक्रिया को नाइस कैंसिलेशन कहते हैं.

यह भी पढ़ें : 

Room Heater : सर्दी शुरू होने से पहले 70% के डिस्काउंट पर खरीदें रूम हीटर, यहां मिलेगी पूरी जानकारी

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *