‘स्मार्ट रिंग’ लॉन्च करने की तैयारी कर रही Apple! पढ़ें लेटेस्ट रिपोर्ट

[ad_1]

Samsung Galaxy Ring: सैमसंग ने हाल ही में हुए दुनिया के सबसे बड़े टेक इवेंट यानी मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में अपनी स्मार्ट रिंग को पेश किया था, जिसका नाम गैलेक्सी रिंग (Galaxy Ring) है. सैमसंग अपनी इस स्मार्ट रिंग को जुलाई में होने वाले गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के दौरान लॉन्च कर सकती है, लेकिन उनकी इस रिंग को टक्कर देने के लिए उनकी कट्टर प्रतिद्वंद्वी एप्पल भी तैयारी कर रही है.

एप्पल की स्मार्ट रिंग

ब्लूमबर्ग की नई रिपोर्ट के अनुसार एप्पल भी अपनी एक स्मार्ट रिंग पर काम कर रही है, जो निश्चित तौर पर सैमसंग की गैलेक्सी रिंग को कड़ी चुनौती देगी. सैमसंग की तरह एप्पल की स्मार्ट रिंग भी यूज़र्स को बहुत सारे हेल्थ फीचर्स प्रदान करेगी. हालांकि, रिपोर्ट के अनुसार एप्पल फिलहाल इस स्मार्ट रिंग पर तेजी से काम नहीं कर रही है, लेकिन कंपनी ने वियरेबल कैटेगरी में अपने इस प्रॉडक्ट पर चर्चाएं शुरू कर दी है.

पावर ऑन न्यूज़लेटर के अपने लेटेस्ट एडिशन में, ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन ने कहा कि एप्पल के कर्मचारी इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि क्या स्मार्ट रिंग का कोई महत्व होगा, खासकर तब जब कंपनी वियरेबल प्रॉडक्ट्स के लिए एक अलग कैटेगरी का विस्तार करना चाहती है. स्मार्ट रिंग के लिए एप्पल अपने उन यूज़र्स तक पहुंच पाएगी, जो स्मार्टवॉच पहनना पसंद नहीं करते हैं और इसलिए उन्होंने एप्पल वॉच नहीं खरीदा है.

किन यूज़र्स के लिए फायदेमंद होगी एप्पल रिंग?

ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो अपनी कलाई में घड़ी पहनना पसंद नहीं करते या ट्रेडिशनल घड़ी पहनना पसंद करते हैं, या सोते वक्त घड़ी पहनना पसंद नहीं करते. ऐसे यूज़र्स के लिए एप्पल का स्मार्ट रिंग एक नया विकल्प हो सकता है, जिसे वो हमेशा अपनी ऊंगुलियों में पहनकर अपनी हेल्थ का पूरा अपडेट रख सकते हैं.

रिपोर्ट के अनुसार एप्पल ने इस विषय पर काफी चर्चाएं की है कि उनके उन यूज़र्स के लिए स्मार्ट रिंग काफी कारगार साबित हो सकती है, जो वॉच या स्मार्टवॉच पहनना पसंद नहीं करते हैं. इसके अलावा एप्पल अपने स्मार्ट रिंग में कुछ ऐसे हेल्थ फीचर्स को भी डाल सकती है, जिसे वो अपने स्मार्टवॉच में डालने की कोशिश काफी पहले से कर रहे हैं, और उन्हें स्मार्टवॉच में शामिल करना संभव भी नहीं है.

क्या एआई टेक्नोलॉजी के साथ आएगी एप्पल रिंग?

उदारहण के तौर पर ग्लूकोज मॉनिटर फीचर, जिसे एप्पल लंबे समय से एप्पल वॉच में डालने की कोशिश कर रहा है. एप्पल इस फीचर को अपनी स्मार्ट रिंग में शामिल कर सकता है, क्योंकि सैमसंग ने भी अपनी गैलेक्सी रिंग में ग्लूकोज मॉनिटर फीचर शामिल करने की बात कही है.

अब देखना होगा कि एप्पल अपने स्मार्ट रिंग का ऐलान कब करती है. हालांकि एप्पल के सीईओ टिम कुक ने हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वो इस साल के अंत तक में अपनी एआई टेक्नोलॉजी को लॉन्च कर सकते हैं. ऐसे में संभव है कि एप्पल अपने स्मार्ट रिंग को भी अपनी नई एप्पल एआई टेक्नोलॉजी के साथ ही पेश कर सकती है.

यह भी पढ़ें;

Moto X50 Ultra: मोटोरोला ने पेश किया अपना पहला AI स्मार्टफोन, मिलेंगे कई शानदार फीचर्स

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *