[ad_1]
<p style="text-align: justify;">गूगल के वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म यूट्यूब को दुनियाभर में करोड़ों लोग यूज करते हैं. गूगल, यूट्यूब की सर्विस दो तरह से ऑफर करता है. पहला फ्री और दूसरा सब्सक्रिप्शन बेस्ड. यूट्यूब की कमाई प्लेटफार्म पर चलने वाले ads से होती है. जब यूजर्स ads को देखते हैं तो कंपनी को मुनाफा होता है. हालांकि कुछ यूजर्स लंबे समय से प्लेटफार्म पर एडब्लॉकर का इस्तेमाल कर रहे हैं. अब कंपनी ऐसे यूजर्स के खिलाफ एक्शन मोड में आ गई है.</p>
<p style="text-align: justify;">वैसे तो गूगल ने पिछले साल सेएडब्लॉकर का इस्तेमाल कर रहे यूजर्स के खिलाफ एक्शन शुरू कर दिया था, लेकिन अब इसे बड़े पैमाने पर फैलाया जा रहा है. अगर आप यूट्यूब पर एडब्लॉकर का इस्तेमाल करते हैं तो अब आपके लिए यूट्यूब एकदम स्लो हो जाएगा और पूरी वेबसाइट धीरे-धीरे काम करेगी. यहां तक की यूट्यूब वीडियो भी स्लो स्पीड में लोड होगी. यूट्यूब को स्लो करने के पीछे कंपनी का मकसद एडब्लॉकर को हटाना है या फिर कंपनी का सब्सक्रिप्शन खरीदने के लिए मजबूर करना है.</p>
<p style="text-align: justify;">यदि आप यूट्यूब पर एडब्लॉकर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो अब आपकी यूट्यूब सफरिंग स्पीड बेहद स्लो हो जाएगी, फिर चाहे आपने डाटा पैक 100 एमबीपीएस वाला लिया हो या फिर आप फास्ट स्पीड वाई-फाई से कनेक्टेड हों.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>यूट्यूब इन 2 तरीके से यूजर्स को दे रहा चेतावनी</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">यूजर्स यूट्यूब पर एडब्लॉकर का इस्तेमाल न करें इसके लिए कंपनी ने दो तरीके अपनाए हैं. पहला तो कंपनी एक पॉप-अप मैसेज यूट्यूब पर दिख रही है. अगर आपने एडब्लॉकर ऑन किया है तो कंपनी संदेश में ये बताएगी कि एडब्लॉकर कंपनी के नियमों के खिलाफ है. इस मैसेज में यूजर से एडब्लॉकर को ऑफ करने के लिए भी कहा जा रहा है. दूसरे तरीके में कंपनी ने यूट्यूब को ऐसे यूजर्स के लिए स्लो कर दिया है ताकि वह एडब्लॉकरका इस्तेमाल करना बंद कर दें.</p>
<p style="text-align: justify;">रेड्डिट पर कई यूजर्स ने अचानक यूट्यूब के स्लो डाउन होने की शिकायत की है. कई यूजर्स के लिए प्लेटफॉर्म अनरिस्पांसिव हो गया है. हालांकि जैसे ही ये यूजर्स प्लेटफार्म से एडब्लॉकर को बंद करते हैं तो अपने आप यूट्यूब फिर पहले की तरह तेजी से काम करने लगता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong> यह भी पढ़ें:</strong></p>
<h3 class="fz32"><a title="Republic Day Sale: डिस्काउंट ऑफर के साथ ₹15,000 रुपये से कम में मिलने वाले 5 सबसे अच्छे स्मार्टफोन" href="https://www.abplive.com/photo-gallery/technology/amazon-flipkart-republic-day-sale-top-5-smartphones-with-best-deals-and-discount-under-15000-2585604" target="_blank" rel="noopener">Republic Day Sale: डिस्काउंट ऑफर के साथ ₹15,000 रुपये से कम में मिलने वाले 5 सबसे अच्छे स्मार्टफोन</a></h3>
<div class="uk-flex uk-flex-center uk-flex-between"> </div>
[ad_2]
Source link