स्मार्टफोन सहित इन डिवाइस ने इस हफ्ते मचाई धूम, कम कीमत में पेश हुए धमाकेदार प्रोडक्ट्स

[ad_1]

Tech This Week: टेक्नोलॉजी की दुनिया में इस हफ्ते कुछ खास डिवाइस मार्केट में लॉन्च हुए. शाओमी, रियलमी, हैमर और नॉइज ब्रांड ने अपने-अपने प्रोडक्ट भारतीय बाजार में पेश किए. शाओमी का पैड 6 और रीयलमी के नए स्मार्टफोन ने इस हफ्ते काफी सुर्खियां बटोरी. खास बात यह है कि यह सारे ही डिवाइस बजट में उतारे गए. यह डिवाइस टेक्नोलॉजी और फीचर में बेहद एडवांस औऱ हाई परफॉर्मर हैं.

Realme 11 Pro+ स्मार्टफोन ने दी दस्तक

चाइनीज ब्रांड रियलमी ने इस हफ्ते अपना नया स्मार्टफोन रियलमी 11 प्रो+ (Realme 11 Pro+) को लॉन्च किया. यह स्मार्टफोन अब 27,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. फोन में 200 MP कैमरा है. यह दो स्टोरेज वैरिएंट में है. एक 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज की कीमत 27,999 रुपये है, और दूसरा 256GB स्टोरेज के साथ 12GB रैम के साथ है, जिसकी कीमत 29,999 रुपये है.

दमदार फीचर्स के साथ Xiaomi Pad 6 लॉन्च

दिग्गज चाइनीज इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने अपने लेटेस्ट टैबलेट, Xiaomi Pad 6 को एक कीबोर्ड केस, स्मार्ट पेन और फोलियो केस सहित एक्सेसरीज़ के साथ पेश किया. इस टैबलेट में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज है. साथ ही यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट से संचालित है. इसे ग्रेफाइट ग्रे और मिस्ट ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है. पैड 6 की बिक्री आगामी 21 जून से 26,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर होने जा रही है.

हैमर का बजट स्मार्टवॉच आया बाजार में

हैमर ने 500 निट्स की चमक के साथ 1.85-इंच डिस्प्ले के साथ अपनी लेटेस्ट बजट स्मार्टवॉच हैमर फिट+ (HAMMER Fit+) पर्दा उठाया. यह वॉच सांस लेने और नींद के पैटर्न की निगरानी जैसी सुविधाओं के साथ आती है. इसमें हार्ट स्पीड की निगरानी, ब्लडप्रेशर मेजरमेंट, ब्लड में ऑक्सीजन लेवल की माप और मासिक धर्म चक्र की निगरानी जैसे फीचर मौजूद हैं. यह स्मार्टवॉच अब अमेज़न और हैमर की ऑफिशियल वेबसाइट पर 2,399 रुपये में उपलब्ध है.

Noise का नया स्मार्टवॉच Vortex हुआ पेश

डोमेस्टिक टेक ब्रांड नॉइज़ ने भी अपनी लेटेस्ट बजट स्मार्टवॉच Vortex लॉन्च की. NoiseFit Vortex में 1.46-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ एक गोल डायल है जो 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है. घड़ी में शाइन फिनिश के साथ मैटेलिक बिल्ड है. यह डस्ट प्रूफ भी है. NoiseFit Vortex Amazon और gonoise.com पर 2,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदने के लिए उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें

Realme की डिजिटल डकैती…खुलेआम लोगों के सेंसटिव डेटा को इस तरह किया जा रहा ट्रैक

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *