Yoga Day 2023 WhatsApp Stickers: व्हाट्सऐप स्टिकर्स हिंदी में ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड

[ad_1]

Yoga Day 2023 WhatsApp Stickers: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को हर साल सेलिब्रेट किया जाता है. इस मौके पर आप चाहें तो व्हाट्सऐप पर अपने फैमिली मेंबर्स और दोस्तों को हिंदी में योग दिवस से जुड़े स्टिकर्स भेज सकते हैं. यह स्टीकर्स व्हाट्सऐप से भी डाउनलोड कर सकते हैं और चाहें तो गूगल प्ले स्टोर से स्टिकर्स ऐप अपने मोबाइल में इन्स्टॉल कर व्हाट्सऐप पर सेंड कर सकते हैं.

एंड्रॉयड मोबाइल से स्टिकर्स (Yoga Day 2023 WhatsApp Stickers) सेंड करने के स्टेप्स 

  •     हैंडसेट में WhatsApp ऐप ओपन करें
  •     अब उस ग्रुप या उस व्यक्ति का चैट ओपन करें जिसे आप स्टिकर्स भेजना चाहते हैं.
  •     टेक्स्ट बार पर इमोटिकॉन आइकन पर टैप करें.
  •     स्टिकर आइकन पर टैप करें.
        ऐसा करने पर ‘+’ के चिह्न पर टैप करें. ऐसा करने पर स्टिकर लाइब्रेरी में एक्सेस हो जाएगा
  •     ‘गेट मोर स्टिकर्स’ नाम के ऑप्शन पर टैप करें.
  •     टैप करने के बाद प्ले स्टोर पर पहुंच जाएंगे, अब यहां से ऐप डाउनलोड कर ज्यादा स्टिकर डाउनलोड कर सकते हैं और उन्हें आसानी से अपनी स्टिकर     लाइब्रेरी में जोड़ सकते हैं.

iPhone से स्टिकर्स (Yoga Day 2023 WhatsApp Stickers) भेजने का प्रोसेस

  •     अपने डिवाइस में WhatsApp पर ओपन करें
  •     इसके बाद टेक्स्ट बार पर जाएं
  •     अब स्टिकर आइकन पर क्लिक करें
  •     स्टिकर लाइब्रेरी में ‘+’ आइकन पर टैप करें
  •     आपको अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 के लिए उपलब्ध सभी स्टिकर के विकल्प दिखेंगे. अगर दिखाया गया पैक उपलब्ध है तो आप उसे डाउनलोड और इस्तेमाल कर सकते हैं.

21 जून को है अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) हर साल 21 जून को मनाया जाता है. यूनेस्को की तरफ से साल 2014 में स्वीकृति मिली थी और साल 2015 से हर साल 21 जून को मनाया जाने लगा है. 

यह भी पढ़ें

OnePlus Nord 3: वन प्लस अगले महीने लॉन्च करेगा नया हैंडसेट, जानें किस बजट का होगा स्मार्टफोन

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *