Password Alert : दिल्ली पुलिस ने पासवर्ड को लेकर जारी किया अलर्ट, जरा सी गलती पड़ेगी भारी

[ad_1]

Alert : त्यौहारी सीजन में दिल्ली पुलिस ने साइबर अटैक को लेकर आम लोगों के लिए चेतावनी जारी की है, इस चेतावनी में दिल्ली पुलिस ने साफ किया है कि, आपको अपने बैंकिंग और सोशल मीडिया के अकाउंट के पासवर्ड एक जैसे नहीं रखने चाहिए. साथ ही पुलिस ने साफ किया है कि हैकर्स बहुत शातिर हो गए है, इसलिए आप अपने पासवर्ड को प्रोटेक्ट करने के लिए इसे समय-समय पर बदले भी रहे, जिससे आप हमेशा साइबर अपराधियों से एक कदम आगे रहे.

अपने नाम पर न रखें पासवर्ड

दिल्ली पुलिस ने अपने एक्स अकाउंट से पोस्ट जारी की है, जिसमें पुलिस ने दिखाया है कि एक व्यक्ति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के नाम पर ही पासवर्ड Bhupendra Jogi का इस्तेमाल किया है, ऐसे में पुलिस ने इसे गलत बताया है और साफ किया है कि अपने नाम के आधार पर कभी भी पासवर्ड तैयार न करें. साथ ही पुलिस ने अनजान लोगों के साथ तस्वीर और अपनी निजी जानकारी शेयर न करने की हिदायत दी है.

 

जिस व्यक्ति से आप ऑनलाइन जुड़े हैं, उसकी फ्रेंड लिस्ट जरूर चेक करें. चैटिंग के दौरान अपने फोन या लैपटॉप का कैमरा ऑन ना करें. पुलिस ने कहा है कि सभी अकाउंट में मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करें. मजबूत पासवर्ड के लिए नंबर, स्पेशल कैरेक्टर, वर्ड आदि का इस्तेमाल ना करें. पासवर्ड में अपने नाम का इस्तेमाल ना करें.

 



 

साइबर अपराध का शिकार होने पर क्या करें

अगर आप किसी साइबर क्राइम के शिकार होते हैं, तो आपको बिना देर किए http://cybercrime.gov.in वेबसाइट पर जाकर इसकी शिकायत करनी चाहिए. साथ ही आप 1930 डायल करके भी साइबर क्राइम और फ्रॉड की शिकायत कर सकते हैं. इस पोर्टल पर किसी भी तरह के साइबर क्राइम, फ्रॉड आदि की शिकायत की जा सकेगी. इस साइट पर आप पोर्नोग्राफी, यौन कंटेंट, ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी, रैंसमवेयर, हैकिंग, क्रिप्टोकरेंसी और ऑनलाइन साइबर तस्करी तक की शिकायत कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : 

Smartphone Under 10,000 : 4GB रैम, 64GB स्टोरेज के साथ आते हैं ये फोन, मिलेगी पावरफुल बैटरी



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *