[ad_1]
Apple New Software Update: एप्पल जल्द अपना सॉफ्टवेयर iOS 18 लॉन्च करने वाला है. जानकारी के मुताबिक, WWDC (World Wide Developers Conference) में इसे लॉन्च किया जाया सकता है, जो कि इस साल जून महीने में आयोजित किया जाएगा. एप्पल के इस सॉफ्टवेयर को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि कंपनी इसमें एआई फीचर्स देने वाली है. इसके साथ ही iOS 18 को लेकर कहा जा रहा है कि ये अब तक का सबसे शानदार सॉफ्टवेयर अपडेट होने वाला है.
एप्पल के इस सॉफ्टवेयर अपडेट की लॉन्चिंग से पहले ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन ने अपने पावर ऑन न्यूजलेटर में कहा कि आईओएस 18 यूजर्स को पहले से काफी बेहतर पर्सनलाइज्ड होमस्क्रीन ऑफर की जाएगी. इससे पहले गुरमन ने बताया था कि इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम को कंपनी के इतिहास में सबसे बड़े iOS अपडेट में से एक के रूप में देखा जा रहा है.
एप्पल iOS 18 में एआई चॉप्स के लिए गूगल या ओपनएआई के साथ पार्टनरशिप की कोशिश में लगा हुआ है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया था कि एआई फीचर्स के जरिए एप्पल यूजर्स की डेली लाइफ को बेहतर ढंग से मैनेज करने में मदद चाहता है. गुरमन मानते हैं कि एप्पल का यह सॉफ्टवेयर अपडेट कंपनी के इतिहास में सबसे बड़े iOS अपडेट में से एक होगा.
WWDC 2024 में किया जा सकता है लॉन्च
एप्पल ने इस सॉफ्टवेयर अपडेट को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि WWDC 2024 में कंपनी नए सॉफ्टवेयर अपडेट को लेकर ऐलान कर सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एप्पल के इस नये सॉफ्टवेयर अपडेट में ऐप साइडलोडिंग फीचर मिलने की उम्मीद है, जिसके बाद यूजर्स थर्ड-पार्टी ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकेंगे. इसके साथ ही iOS 18 ऐप सब्सक्रिप्शन के लिए Third Party Payment Gateway को भी इनेबल कर सकता है, जो सब्सक्रिप्शन फीस को 30 फीसदी तक कम कर सकता है.
यह भी पढ़ें:-
10,000 रुपये से कम के ये स्मार्टफोन, जिन पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट
[ad_2]
Source link