Blue Tick मिलने पर इस सेलिब्रिटी ने एलन मस्क के लिए गाया गाना- तू चीज़ बड़ी है musk musk…

[ad_1]

Amitabh Bachchan: ट्विटर से ब्लू टिक हटाए जाने के बाद लोग अलग-अलग तरह से रिएक्शन दे रहे हैं. बीते दिन बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ने एलन मस्क से हाथ जोड़कर ट्विटर पर ब्लू टिक लगाने के लिए कहा था. साथ ही एक्टर ने ये भी लिखा था कि अगर हाथ जोड़कर काम नहीं होगा तो पैर पड़ने के लिए भी तैयार हैं. हालांकि कुछ घंटे बाद अमिताभ बच्चन का ट्विटर प्रोफाइल वेरीफाइड हो गया था. दरअसल, ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन खरीदने के बाद बैक एंड पर टीम प्रोफाइल को रिव्यू करती है जिसके बाद ब्लू टिक दिया जाता है. अब जब अमिताभ बच्चन को ब्लू टिक मिल गया है तो उन्होंने एलन मस्क के लिए एक गाना गाया है.

ट्वीट में लिखा… 

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर एलन मस्क का धन्यवाद किया और उनके लिए एक गाना गाया. 

इन तीन अकाउंट से नहीं हटा फ्री वाला ब्लू टिक

ट्विटर के लिगेसी चैकमार्क हटाए जाने के बाद प्लेटफार्म पर तीन अकाउंट ऐसे थे जिनके प्रोफाइल से ब्लू टिक नहीं हटा था. इसमें Just Shatner, LeBron और Stephen King शामिल हैं. दरअसल, इन तीनों अकाउंट के लिए ट्विटर के सीईओ एलन मस्क खुद पैसे भर रहे हैं. एक ट्वीट कर उन्होंने ये जानकारी दी.  हैरानी की बात ये लेब्रॉन जेम्स और अमेरिकी लेखक स्टिफन किंग मस्क के वेरिफिकेशन को पेड करने के नियम को गलत बता चुके हैं. इसके बावजूद मस्क इन अकाउंट के लिए पे कर रहे हैं.

live reels News Reels

फोन में ट्विटर ब्लू के लिए इतना है चार्ज

भारत में ट्विटर ब्लू के लिए वेब यूजर्स को 650 और IOS और एंड्रॉयड यूजर्स को 900 रुपये का भुगतान हर महीने कंपनी को करना होता है. ट्विटर ब्लू में आम यूजर के मुकाबले लोगों को ट्वीट को अनडू, एडिट, एचडी वीडियो अपलोड, ट्वीट बुकमार्क, एसएमएस बेस्ड 2FA की सुविधा मिलती है.

यह भी पढ़ें: ChatGPT-4 एकदम फ्री में अपने मोबाइल पर ऐसे यूज कर सकते हैं आप, फोटो भी कर सकते हैं डाउनलोड



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *