[ad_1]
Dhanteras 2023: फिटनेस के शौकीन लोगों के लिए स्मार्टवॉच एक जरूरी गैजेट है, अगर आप धनतेरस के मौके पर अपनो को सेहत का तोफा देना चाहते हैं, तो आपको अपनो को स्मार्टवॉच तोहफे में देना चाहिए. यहां हम आपको स्मार्टवॉच पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में बता रहे हैं.
beatXP Marv Neo
इस स्मार्टवॉच की लिस्टिंग प्राइस 6,499 रुपये है, जिसे आप 85 प्रतिशत के डिस्काउंट पर केवल 999 रुपये में खरीद सकते हैं. beatXP Marv Neo वॉच में 100+ स्पोर्ट्स मोड, हार्ट एंड SpO2 मॉनिटर, IP68 रेटिंग और फास्ट चार्जिंग जैसी सुविधाएं मिलती हैं.
boAt Ultima Call Max Smart Watch
बोट की इस स्मार्टवॉच की ओरिजनल प्राइस 8,999 रुपये है, जिसे आप केवल 1,199 रुपये में खरीद सकते हैं. boAt Ultima Call Max वॉच पर आपको ऐसे में 87 प्रतिशत डिस्काउंट मिल रहा है. साथ ही कंपनी का दावा है कि इस वॉच को 10 दिन तक चार्ज करने की जरूरत नहीं हैं.
Fire-Boltt Ninja Call Pro Plus
इस स्मार्टवॉच में 1.83 इंच का डायर पैड दिया है, Fire-Boltt Ninja Call Pro Plus वॉच की ओरिजनल प्राइस 19,999 रुपये है, जिसे आप केवल 1099 रुपये में खरीद सकते हैं. इस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग, AI वाइस असिस्टेंस और 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड़ दिए गए है.
Noise Halo Plus Elite Edition
इस स्मार्टवॉच की ओरिजनल प्राइस 8,999 रुपये है, जिसे आप 63 प्रतिशत के डिस्काउंट पर 3299 रुपये में खरीद सकते हैं. Noise Halo Plus Elite Edition वॉच में स्टेनलेस स्टील का इस्तेमाल किया गया है. वहीं इसमें स्लीप ट्रैकर जैसे कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं.
boAt Xtend Smart Watch
बोट की इस स्मार्टवॉच की ओरिजनल प्राइस 7,999 रुपये है, जिसे आप केवल 1,799 रुपये में खरीद सकते हैं. इस वॉच पर आपको 77 प्रतिशत का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. boAt Xtend Smartwatch में मल्टीपल वॉच फेस, स्ट्रेस मॉनिटर, हार्ट एंड SpO2 मॉनिटर, 14 स्पोर्ट्स मोड, स्लीप मॉनिटर जैसे फीचर्स मिलते हैं.
यह भी पढ़ें :
Elon Musk ने कबूली कार की चोरी! सजा से बचने के लिए किया ये काम, मजेदार है उनका ये किस्सा
[ad_2]
Source link