Elon Musk जल्द ट्विटर में कर सकते हैं ये बदलाव, Poll Question कर लोगों से मांगा ओपिनियन

[ad_1]

Twitter Default Color May Change to Black: ट्विटर को जब से मस्क ने खरीदा है तब से लेकर अब तक लगातार प्लेटफॉर्म में बदलाव हो रहे हैं. हाल ही में मस्क ने ट्विटर पर DM लिमिट लगाई है. इस बीच, मस्क ने ट्विटर पर एक पोल क्वेश्चन रेज किया है जिसमें उन्होंने लोगों का ओपिनियन मांगा है. दरअसल, एलन मस्क ट्विटर का डिफॉल्ट कलर वाइट से बदलकर ब्लैक करना चाहते हैं. इसी विषय में उन्होंने पोल क्वेश्चन पोस्ट किया है और इसे इम्पोर्टेन्ट बताया है. अब तक इस पोस्ट पर 1.5 लाख से ज्यादा लोग रिएक्ट कर चुके हैं और करीब 76% लोगों ने प्लेटफॉर्म के डिफॉल्ट कलर को ब्लैक करने की बात कही है. यानि जल्द ट्विटर का डिफॉल्ट कलर ब्लैक हो सकता है.

आंखो के लिए अच्छा है डार्क मोड

बता दें, वैसे कंपनी यूजर्स को मैनुअली कलर बदलने का ऑप्शन देती है. लेकिन अभी तक ट्विटर का डिफॉल्ट कलर वाइट है जो जल्द ब्लैक हो सकता है. एक तरह से ये अपडेट फयदेमंद है क्योकि इससे हमारी आंखो पर कम प्रभाव पड़ेगा और विजन अच्छा रहेगा. डार्क मोड पर मोबाइल की स्क्रीन सीमित रेश्यो में लाइट को एमिट करती है जिससे हमारी आँखों में बुरा असर नहीं पड़ता. इसी वजह से आजकल हर ऐप में डार्क मोड का ऑप्शन मिलता है. यहां तक कि अब मोबाइल कम्पनियां भी फोन में कई तरह के मोड देने लगी हैं जो आंखो के लिए फायदेमंद हैं.

20 मैसेज ही कर सकते हैं फ्री यूजर्स !

इसके अलावा मस्क ने प्लेटफॉर्म पर फ्री यूजर्स के लिए डीएम लिमिट भी लगा दी है. इसके तहत फ्री यूजर्स एक दिन में केवल सीमित संख्या में ही लोगों को मैसेज भेज सकते हैं. हालांकि अभी लिमिट को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी शेयर नहीं की है लेकिन टिपस्टर अभिषेक यादव ने ट्विटर पर ये जानकारी शेयर की हैं कि फ्री यूजर्स एकदिन में केवल 20 मैसेज ही लोगों को भेज सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Samsung 26 जुलाई को पेश करेगा 2 नए स्मार्टफोन, फ्लिप फोन पर सभी की नजर, क्या ये मोटोरोला को देगा टक्कर?



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *