[ad_1]
Twitter Advance Search: ट्विटर का टेकओवर जब से एलन मस्क ने किया है तब से लेकर अब तक इस प्लेटफार्म पर दर्जनों बदलाव हो चुके हैं. बीते दिन ट्विटर पर लिगेसी चेकमार्क हटाए जाने को लेकर लोगों ने अलग-अलग तरह से रिएक्ट किया. एलन मस्क ने भी ट्वीट कर लिखा कि ये दिन बहुत से मायनो में खास है. इस बीच मस्क ने ‘ट्विटर वेब’ की एक खास सर्विस को बंद कर दिया है. इस विषय में सोशल मीडिया कंसल्टेंट Matt Navarra ने भी एक ट्वीट किया है.
Elon has now blocked anyone from using advanced search on Twitter unless they are logged in.
Fed up with the data scraping for AI training ?
— Matt Navarra (@MattNavarra) April 21, 2023
बंद हुई ये सर्विस
दरअसल, ट्विटर ने वेब यूजर्स के लिए अब एडवांस सर्च का ऑप्शन हटा दिया है. यानि अब आप ट्विटर पर कुछ भी बिना लॉग-इन किए सर्च नहीं कर पाएंगे. पहले होता ये था कि अगर आपको कोई टॉपिक या सब्जेक्ट या व्यक्ति सर्च करना होता था तो ये काम आप बिना लॉगिन के भी कर पाते थे. लेकिन अब ऐसा नहीं है. कुछ भी सर्च करने के लिए आपको ट्विटर पर लॉगिन करना होगा.
News Reels
ब्लू टिक के लिए देने होंगे पैसे
ट्विटर पर अब अगर आपको ब्लू टिक चाहिए तो इसके लिए आपका नोटेबल होना मायने नहीं रखता है. ब्लू टिक के लिए आपको अब कंपनी को पैसे देने होंगे. भारत में वेब यूजर्स को 650 रुपये और एंड्रॉइड और IOS यूजर्स को 900 रुपये का भुगतान कंपनी को हर महीने करना होगा. इसके अलावा कंपनियों के लिए भी वेरिफिकेशन प्रोग्राम शुरू हो गया है और उन्हें गोल्ड चेकमार्क पाने के लिए 82 हजार रुपये हर महीने देने होंगे. दरअसल, मस्क ने ये वेरिफिकेशन का प्रोग्राम सभी के लिए इसलिए शुरू किया है ताकि कंपनी रेवेन्यू के लिए सिर्फ एडवरटाइजर के भरोसे न रहे.
यह भी पढें: एक या दो नहीं बल्की Acer ने एकसाथ लॉन्च किए 6 नए लैपटॉप, एडिटर या Vlogger हैं तो जरूर जान लें स्पेक्स
[ad_2]
Source link