Elon Musk बोले- मार्क जुकरबर्ग को नहीं है थ्रेड्स की कोई परवाह, ट्वीट कर कही ये बात

[ad_1]

Elon Musk vs Mark Zuckerberg: मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने जब से थ्रेड्स ऐप लॉन्च किया है तब से लगातार एलन मस्क उन्हें टारगेट कर रहे हैं. केज फाइट को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है और दोनों ही एक दूसरे पर कमेंट कर रहे हैं. इस बीच एलन मस्क ने मार्क जुकरबर्ग पर फिर जुबानी हमला किया है और एक ट्वीट कर उन्हें लापरवाह बताया है.

दरअसल, एक ट्विटर यूजर ने थ्रेड्स ऐप से मार्क जुकरबर्ग के अंतिम पोस्ट का स्क्रीनशॉट लेते हुए ट्विटर पर शेयर किया और लिखा कि मार्क का आखिरी पोस्ट 6 दिन पहले था. क्या वह ट्विटर से हार गए हैं? इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए एलन मस्क ने लिखा कि ऐसा लगता है कि जैसे मार्क को अपने नए प्रोडक्ट की कोई चिंता नहीं है और वे केयरलेस हैं.

सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ 

एक तरह जहां मस्क और मार्क आपस में जुबानी जंग कर रहे हैं तो दूसरी तरफ AI वर्ल्ड में जुकरबर्ग और मस्क की एआई जनरेटेड छवियां इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं और तस्वीरों में दोनों सीईओ को समुद्र तट पर सैर का आनंद लेते देखा जा सकता है. एलन मस्क ने भी ट्विटर पर तस्वीरों पर हंसते हुए इमोजी के साथ अपनी प्रतिक्रिया दी है.

थ्रेड्स नहीं है ट्विटर का कंपटीटर 

कुछ समय पहले इंस्टग्राम के हेड एडम मोसेरी ने ये कहा था कि थ्रेड्स ट्विटर का कंपटीटर नहीं है. इसमें हार्ड न्यूज और पॉलिटिक्स की खबरें नहीं आएंगी और कंपनी इन्हें प्रोमोट नहीं करेगी. थ्रेड्स को 5 जुलाई को कम्पनी ने 100 से ज्यादा देशो में लॉन्च किया था. इस ऐप ने महज 5 दिन में 100 मिलियन का यूजरबेस हासिल कर एक नया रिकॉर्ड बनाया. फिलहाल 150 मिलियन से ज्यादा लोग थ्रेड्स ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं. एक तरफ जहां थ्रेड्स का यूजरबेस लगातार बढ़ रहा है, दूसरी तरफ ट्विटर का नुकसान बढ़ता ही जा रहा है. हाल ही में एलन मस्क ने एक ट्वीट में कहा कि कंपनी का कैश फ्लो नेगेटिव है और ads रेवेन्यू एकदम कम है. 

यह भी पढें:

Nothing Phone 2 vs IQOO Neo 7 Pro: फीचर्स लगभग एक जैसे, कीमत में 10,000 ₹ का अंतर, आपके लिए कौन-सा है बेस्ट?



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *