FUJIFILM ने भारत में लॉन्च किया एक छोटू डिजिटल कैमरा, जानें फीचर्स से लेकर कीमत तक सबकुछ

[ad_1]

FUJIFILM INSTAX Pal camera: FUJIFILM ने भारत में एक नया डिजिटल कैमरा लॉन्च किया है, जिसका नाम INSTAX Pal डिजिटल कैमरा है. यह इंस्टेक्स सीरीज का लेटेस्ट कैमरा एडिशन है. कंपनी ने इस कैमरा को आसानी से रैंडम क्लिक के लिए तैयार किया है. यह इंसान की हथेली से भी छोटे साइज का है. कंपनी ने इसे पांच वाइब्रेंट कलर्स में लॉन्च किया है. यूजर्स इस कैमरा को चलते-फिरते आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं.

इस कैमरा के फीचर्स

यह कैमरा प्रिंटिंग फंक्शन से अलग भी हो जाता है, जिसके कारण यह एक कॉम्पैक्ट डिजाइन का कैमरा बन जाता है. यह आपकी हथेली में आसानी से फिट हो जाता है. इसमें एक डिटेचबल रिंग लगी हुई है, जो शूटिंग के दौरान बेहतर पकड़ के लिए इस्तेमाल की जाती है. यूजर्स चाहे तो इस रिंग को निकाल भी सकते हैं. इसके अलावा इस कैमरा को यूजर्स खड़ा करके भी यूज़ कर सकते हैं.

  • INSTAX PAL डिजिटल कैमरा बहुत सारे खास फीचर्स के साथ आता है. इसमें अलग-अलग एंगल  और ऊंचाई से तस्वीरें क्लिक करने के लिए एक स्टैंडर्ड मोड दिया गया है. यह शटर बटन दबाने के बाद एक्टिवेट हो जाता है. 
  • इस कैमरा में एक रिमोट मोड भी दिया गया है, जो ब्लूटूथ के जरिए INSTAX Pal App से कनेक्ट होता है. इसके जरिए यूजर्स रिमोट शूटिंग, सेल्फी कैप्चर, और इमोजी, स्टिकर्स, या टेक्स्ट के साथ फोटो को कस्टमाइज़्ड कर सकते हैं. 
  • इस कैमरा में इंटरवल मोड नाम का भी एक फीचर है. इस फीचर के जरिए यूजर्स तीन सेकेंड के अंतराल  में फोटो की एक सीरीज एक साथ क्लिक कर सकते हैं. 

इस कैमरा की कीमत

यह कैमरा INSTAX लिंक प्रिंटर सीरीज के साथ और इंटेक्स के बाकी कैमरा के साथ मिलकर बखूबी काम कर सकता है. यूजर्स इस कैमरा के जरिए इमेज क्लिक करके तुंरत उसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं. इस कैमरा की कीमत 10,999 रुपये है. यूजर्स इसे FUJIFILM India के ऑनलाइन या ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें: PUBG और BGMI बनाने वाली कंपनी ने बनाया नया गेम Garuda Saga, इसमें गोला-बारूद नहीं धनुष-बाण से होगी लड़ाई

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *