Google ने शुरू की .meme डोमेन की रजिस्ट्री, यूजर्स अब बना सकेंगे अपनी वेबसाइट को फनिएस्‍ट

[ad_1]

Google : गूगल हमेशा से यूजर्स इंट्रिक चीजे लॉन्च करता रहता है, अब कंपनी ने फनिएस्ट मीम के लिए अलग से डोमेन लॉन्च कर दिया है, जहां आप अपनी वेबसाइट का फनिएस्ट नाम रजिस्टर करा सकते हैं. आपको बता दें गूगल ने ये कदम मीम के प्रति लोगों की बढ़ती दीवनगी को देखकर उठाया है. अब से आपको गूगल की मीम वेबसाइट के लास्ट में .Com की जगह .meme लिखा हुआ दिखाई दिया करेगा. आइए जानते है गूगल की इस पहल से यूजर्स और कंपनी को कैसे फायदा होगा. 

.meme डोमेन लॉन्च करने के पीछे ये है वजह

सोशल मीडिया के जमाने में सेलिब्रिटी और आम लोगों के बीच मीम का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है. अगर आप किसी आम आदमी की किसी इंटरेस्टिंग बात को मीम के फॉर्मेट में पेश करते हैं, तो ये बहुत जल्दी वायरल हो जाती है और फिर इससे मिलते जुलते मीम की बाढ़ सोशल मीडिया पर आ जाती है. इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखकर गूगल ने अलग से .meme डोमेन को लॉन्च किया है.

क्या होगा .meme से?

ये डोमेन भी ठीक वैसे ही काम करेगा जैसे .com या .in काम करते हैं. बस फर्क सिर्फ इतना है कि .meme डोमेन के नाम से जो वेबसाइट रजिस्टर होगी, उनमें आपको सारा कंटेंट मीम का मिलेगा. साथ ही आपको इसके बाद से मीम धूड़ने के लिए ज्यादा सर्च करने में एनर्जी वेस्ट नहीं करनी होगी. आपको बता दें अभी तक मीम के लिए कोई डोमेन नहीं था. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि लेटेस्ट मीम के लिए Know Your Meme सबसे बड़े नामों में से एक है, तो फैशन और लाइफ स्टाइल के लिए 10PM Curfew सबसे सटीक है. ऐसे ही real.meme पर प्रिन्ट करने लायक मीम मिल जाते हैं.  ऐसे में अब आपको मन का मीम ढूड़ने में ज्यादा प्रॉब्लम नहीं होगी.

खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin

यह भी पढ़ें : 

Redmi K70, Redmi K70 Pro स्मार्टफोन 120W के फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च, मिलेगा 50MP का प्रीमियर कैमरा

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *