IMC 2023: 2022 में सबसे तेज 5G लॉन्‍च देखकर दुनिया हुई हतप्रभ, 6G में भी बनेंगे लीडर : पीएम

[ad_1]

India Mobile Congress 2023 : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रगति मैदान के भारत मंडपम में 7वीं भारतीय मोबाइल कांग्रेस-2023 का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी देशभर में शैक्षणिक संस्थानों को 100 ‘5जी यूज केस लैब्स’ प्रदान की. भारतीय मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) एशिया का सबसे बड़ा दूरसंचार, मीडिया और प्रौद्योगिकी मंच है जो 27 से 29 अक्टूबर, 2023 तक आयोजित होगा. 

शैक्षणिक संस्थानों को 100 5जी यूज केस लैब्स प्रदान की

प्रधानमंत्री मोदी ने ने 100 5जी यूज केस लैब्स शैक्षणिक संस्थानों को प्रदान की, इन लैब्स के जरिए ड्रोन, 5G और 6G टेक्नोलॉजी के विकास में मदद करेंगी. इन लैब्स के जरिए आत्मनिर्भर भारत की प्रगति सुगम होगी. साथ ही भारत का डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन आसान होगा.

 



 

India Mobile Congress 2023 पीएम ने कही ये बात

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि, जब हम फ्यूचर की बात करते थे, तो अगला दशक या अगली शताब्दी की बात की जाती थी, लेकिन टेक्नोलॉजी के विकास से अब ये बात कुछ ही दिनों में पूरी हो जाती है. पीएम ने कहा आने वाला समय बिलकुल ही अलग होगा, उन्होंने कहा कि देश की भावी पीढ़ी देश की टेक इंडस्ट्री को लीड कर रही है, जो अच्छी बात है. पीएम ने बताया कि, देश में दुनिया के मुकाबले 5G टेक्नोलॉजी सबसे तेज रोल आउट हुई है, इसके बावजूद हम रुके नहीं है. 

सेमीकंडकर के लिए 8000 करोड़ की PLI स्कीम चलाई

प्रधानमंत्री ने बताया कि देश में सेमीकंडर चिप की मांग को पूरा करने के लिए सरकार ने 8000 करोड़ रुपये की पीएलआई स्कीम चलाई है, जिसमें दुनिया की कंपनियां भारतीय कंपनियों के साथ मिलकर सेमीकंडर चिप बना रही हैं.

साइबर सिक्योरिटी के तैयार किया इंफ्रास्ट्रक्चर

पीएम ने बताया कि देश में साइबर सिक्योरिटी के लिए काम किया जा रहा है, उन्होंने बताया कि G20 की बैठक में दुनिया के लिए साइबर सिक्योरिटी पर चर्चा की गई, जिसमें हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर को सुरक्षित रखने पर विचार विमर्श किया गया, उन्होंने कहा कि सोसायटी को सुरक्षित करने के लिए टेक्नोलॉजी को भी सुरक्षित बनाना होगा.  भारत के युवा थॉट लीडर है जिन्हें दुनिया फॉलो करती है, हम यूपीआई में थॉट लीडर हैं, जिसे पूरी दुनिया फॉलो कर रही है, उन्होंने कहा कि हमें टेक्नोलॉजी का भी थॉट लीडर बनना होगा. इसके लिए उन्होंने इंडिया मोबाइल कांग्रेस के सदस्यों को काम करने के लिए प्रेरित किया.



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *