[ad_1]
Infinix Smart 8 Plus आज से भारत में पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. इनफिनिक्स ने कुछ दिन पहले ही अपने इस बजट फोन को भारत में लॉन्च किया था, जो iPhone 15 जैसे डायनमिक आइलैंड वाले पॉप-अप नोटिफिकेशन्स फीचर्स के साथ आता है. आइए हम आपको इस फोन के बारे में बताते हैं.
इस फोन को आज यानी 9 मार्च की दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है. यूज़र्स इस फोन को फ्लिपकार्ट के जरिए खरीद सकते हैं. इस फोन की कीमत 7,779 रुपये हैं. इस कीमत में यूज़र्स को 4GB RAM और 128GB स्टोरेज की सुविधा मिलती है. इस फोन में इसके अलावा कोई दूसरा वेरिएंट नहीं मिलता है.
इस फोन पर कंपनी ने लॉन्च ऑफर के रूप में 800 रुपये की छूट देने का फैसला किया है. अगर यूज़र्स SBI, HDFC या ICICI बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए ट्रांजैक्शन करते हुए इस फोन को खरीदेंगे तो उन्हें 800 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा और फिर इस फोन की कीमत 6,999 रुपये रह जाएगी. इसके अलावा इस फोन पर 1000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है, जिसके बाद इस फोन की कीमत सिर्फ 5,999 रुपये रह जाएगी.
इस फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें यूज़र्स को 6.6 इंच की एलसीडी डिस्प्ले, MediaTek Helio G36 चिपसेट, Android 13 (Go) एडिशन पर बेस्ड XOS 13 ओएस, 50MP + AI Lens, 8MP फ्रंट कैमरा, 6000mAh बैटरी, 18W फास्ट चार्जिंग, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कई खास फीचर्स दिए गए हैं.
अगर आप इनफिनिक्स के इस स्मार्टफोन की प्राइज रेंज में कुछ अन्य स्मार्टफोन्स का विकल्प भी देखना चाहते हैं, तो हम आपको दो फोन्स की सलाह देंगे. आप Redmi A3 को देख सकते हैं, जिसकी कीमत 7,299 रुपये से शुरू होती है. इसके अलावा आप Moto G04 का विकल्प भी देख सकते हैं, जिसकी कीमत 6,999 रुपये से शुरू होती है.
Published at : 09 Mar 2024 12:21 PM (IST)
टेक्नोलॉजी फोटो गैलरी
टेक्नोलॉजी वेब स्टोरीज
[ad_2]
Source link