[ad_1]
एलन मस्क और मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग के बीच नोकझोक चलते रहती है. दोनों बीच में केज फाइट को लेकर झुब सुर्ख़ियों में थे. इस बीच एलन मस्क ने एक यूजर के एक्स पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए मार्क जुकरबर्ग के प्लेटफार्म को एक एडल्ट वेबसाइट से कम्पेयर किया है. दरअसल, एक्स जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, उसपर DogeDesigner नाम के यूजर ने लिखा कि मेटा के इंस्टाग्राम और एडल्ट वेबसाइट ओनलीफैंस में क्या अंतर है? इसके बाद यूजर ने इस सवाल का जवाब देते हुए लिखा कि बस नाम का फर्क है.
एलन मस्क अक्सर DogeDesigner के पोस्ट पर रिप्लाई करते हैं और ये अकाउंट उन चुनिंदा अकाउंट में से एक है जिसे मस्क फॉलो भी करते हैं. मस्क ने यूजर के पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा कि लगभग दोनों एक जैसे हैं. मस्क ने Preety Much वर्ड यूज किया. जिन लोगों को नहीं पता कि ओनलीफैंस क्या है तो दरअसल, ये एक सब्सक्रिप्शन बेस्ड एडल्ट वेबसाइट है जो US में काफी फेमस है. इसमें लोग पैसे देकर एडल्ट कंटेंट को एक्सेस करते हैं.
what’s the difference between instagram and onlyfans?
just the name.
— DogeDesigner (@cb_doge) November 3, 2023
फेसबुक का नाम बदलने का भी दिया था ऑफर
दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क आजकल बड़ी-बड़ी कंपनियों को उनके नाम बदलने के लिए मोटे पैसों का ऑफर दे रहे हैं. कुछ समय पहले उन्होंने विकिपीडिया के लिए एक ऑफर दिया था. अब बिजनेसमैन और एक्स के मालिक एलन मस्क ने फेसबुक का नाम बदलने का ऑफर कंपनी के ऑनर मार्क जुकरबर्ग को दिया है. द BabylonBee की रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क ने मार्क जुकरबर्ग को फेसबुक का नाम बदलकर ‘फेसबूब’ रखने की सलाह दी है. यदि मार्क ऐसा करते हैं तो मस्क उन्हें 1 बिलियन डॉलर की मोटी रकम भी प्रदान करेंगे. इससे पहले मस्क ने विकिपीडिया को उसका नाम बदलकर Dickipedia रखने के लिए कहा था और इसके बदले भी वे 1 बिलियन डॉलर की रकम ऑफर कर रहे थे.
यह भी पढ़ें:
फेसबुक और इंस्टाग्राम से हो रही है जासूसी! आज ही ऑन कर लीजिए ये वाला फीचर
[ad_2]
Source link