[ad_1]
Energizer Hard Case P28K Smartphone: स्पेन के शहर बार्सिलोना में एक कंपनी ने सबसे बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इस फोन में कंपनी ने 5 या 6 हजार नहीं बल्कि 28,000mAh की बैटरी दी है. इस फोन की बैटरी पॉवर के बारे में जानकर आपको लगेगा कि ये फोन या पॉवरबैंक. दरअसल, ये पॉवरबैंक के रूप में एक फोन ही है. बार्सिलोना में पिछले करीब तीन दिन से दुनिया का सबसे बड़ा टेक इवेंट आयोजित किया जा रहा है.
सबसे बड़ी बैटरी वाला फोन
इस इवेंट में दुनियाभर की कंपनियां अपनी-अपनी इनोवेटिव टेक्नोलॉज़िस के साथ नए-नए प्रॉडक्ट लॉन्च कर रही है. इसी क्रम में एनर्जाइज़र (Energizer) ब्रांड की स्वामित्व वाली कंपनी एवेनियर (Avenir) टेलीकॉम ने इस स्मार्टफोन को पेश किया है. इस स्मार्टफोन का नाम Energizer Hard Case P28K है. आइए हम आपको इस फोन के बारे में बताते हैं.
इस फोन में अभी तक की सबसे बड़ी बैटरी दी गई है. कंपनी ने इस फोन में 28,000mAh की बैटरी दी है. आजतक दुनिया के किसी भी स्मार्टफोन में इतनी बड़ी बैटरी नहीं दी गई है. कंपनी का दावा है कि इस फोन को एक बार चार्ज करने पर पूरे हफ्ते चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. कंपनी का कहना है कि फोन को नॉर्मल यूज़ करते हुए भी सिंगल चार्ज में पूरे हफ्ते भर यूज़ किया जा सकता है.
कैमरा सेटअप भी शानदार
इसके अलावा इस फोन का डिजाइन भी काफी भारी-भरकम है. इससे पता चलता है कि फोन की बॉडी आसानी से डैमेज नहीं हो सकती है. Energizer Hard Case P28K में 6.78 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जो एक शानदार व्युइंग एक्सपीरियंस के साथ आती है. इस फोन के पिछले हिस्से में कंपनी ने ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है. इस सेटअप का पहला कैमरा 60MP, दूसरा कैमरा 20MP और दूसरा कैमरा 2MP के कैमरा सेंसर के साथ आता है.
इसके अलावा फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी 16MP का एक फ्रंट कैमरा दिया गया है. यह फोन 4G कनेक्टिविटी के साथ आता है. इस फोन के साथ कंपनी ने तीन साल की वारंटी दी है. आपको बता दें कि Avenir Telecom का हेडक्वार्टर पेरिस में है.
94 दिनों का स्टैंडबाय टाइम
इस फोन के लिए कंपनी का दावा है कि इसे एक बार चार्ज करने पर 122 घंटे तक बात कर सकते हैं. कंपनी का कहना है कि सिंगल चार्ज करने पर इस फोन का स्टैंडबाय टाइम 2,254 घंटे यानी करीब 94 दिन का है. कंपनी इस फोन को अक्टूबर में लॉन्च करेगी और इसकी कीमत 250 यूरो यानी करीब 22,000 रुपये हो सकती है.
यह भी पढ़ें:
Tecno ने पेश किया स्ट्रेचेबल स्क्रीन वाला फोन, बैक साइड में भी मिलेगा लॉन्ग डिस्प्ले
[ad_2]
Source link