OpenAI ने लॉन्च किया SantaGPT, क्रिसमस पर दूर करेगा गिफ्ट की कन्फ्यूजन, सिर्फ ये लोग कर पाएंगे

[ad_1]

क्रिसमस के त्योहार में अभी 20 दिनों से भी ज्यादा का समय बचा हुआ है लेकिन चैट जीपीटी को लॉन्च कर सनसनी मचाने वाली कंपनी ओपन एआई ने क्रिसमस की तैयारियां अभी से शुरू कर ली हैं. दरअसल, कंपनी ने SantaGPT नाम से एक चैटबॉट लॉन्च किया है. इसकी जानकारी कंपनी ने एक्स पोस्ट के जरिए शेयर की है. ये चैटबॉट लोगों को गिफ्ट से जुड़े आइडिया शेयर करेगा.SantaGPT, जीपीटी-4 बेस्ड एक चैटबॉट है जिसे केवल प्रीमियम यूजर्स एक्सेस कर सकते हैं. यानि ये फ्री यूजर के लिए उपलब्ध नहीं है.

गिफ्ट की कन्फ्यूजन करेगा दूर 

इस चैटबॉट से आप व्यक्ति के हिसाब से गिफ्टिंग आइडिया ले सकते हैं. जैसे अगर कोई महिला घर के काम-काज करती है तो उसके लिए बेस्ट गिफ्ट क्या है, ये चैटबॉट आपको बताएगा. इसी तरह वर्किंग वूमन, बच्चों आदि के लिए भी ये चैटबॉट आपको गिफ्ट चूस करने में मदद करेगा. इस चैटबॉट को प्रीमियम यूजर्स मोबाइल और वेब के जरिए एक्सेस कर सकते हैं. हाल ही में कंपनी ने वॉइस चैट फीचर एंड्रॉइड और iOS यूजर्स के लिए लाइव किया है. इसकी मदद से  यूजर्स गिफ्टिंग आइडिया बोलकर जान सकते हैं.

GPT स्टोर का लॉन्च हुआ पोस्टपोन 

ओपनएआई ने भी हाल ही में पुष्टि की है कि वह GPT स्टोर के लॉन्च को 2024 की शुरुआत तक के लिए स्थगित कर रहा है, जिसे शुरू में नवंबर के अंत तक लाइव होने के लिए निर्धारित किया गया था. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ग्राहकों की प्रतिक्रिया के आधार पर सेवा में सुधार कर रही है. बता दें,  जीपीटी स्टोर के जरिए लोग अपने काम से जुड़े चैटबॉट को यूज कर पाएंगे. ये चैटबॉट GPT पर बेस्ड होंगे और जैसे-जैसे इन चैटबॉट की पॉपुलैरिटी और यूसेज बढ़ेगी तो कंपनी क्रिएटर्स के साथ पैसा भी शेयर करेगी.

उदाहरण से आपको समझाएं तो चैट जीपीटी यूजर्स अपने खुद का चैटबॉट बना पाएंगे और फिर इसे GPT स्टोर पर लिस्ट कर पाएंगे. चैटबॉट किसी भी तरह का हो सकता है जैसे गणित से जुड़ा, मार्केटिंग में मदद करने वाला, क्रिएटिव मेल, लेटर बनाने वाला आदि.

यह भी पढ़ें:

एप्पल के लेटेस्ट मॉडल iPhone 15 को सिर्फ 40,000 में अपना बना सकते हैं आप, जानिए क्या है डील 



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *