[ad_1]
लेनोवो ने भारत में एक नया टैबलेट लॉन्च किया है. इस टैबलेट का नाम Lenovo Tab M11 है. इस टैब का डिजाइन शानदार है. इसमें कई खास स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं और इसकी कीमत भी ज्यादा नहीं है. यह टैबलेट IP52 रेटिंग और लेनोवो टैब पेन (Lenovo Tab Pen) के साथ आता है. आइए हम आपको लेनोवो के इस नए टैबलेट के बारे में पूरी जानकारी देते हैं.
इस टैबलेट में 11 इंच की IPL LCD स्क्रीन दी गई है, जो WUXGA (1920 × 1200 पिक्सल) रेजॉल्यूशन के साथ आता है. यह 90Hz रिफ्रेश रेट और 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. इसका डिस्प्ले TUV आई-केयर (Eye Care) सर्टिफाइड है और Netflix HD-ready फीचर के साथ आता है.
कैमरा: इस टैबलेट के पिछले हिस्से में 13MP का एक कैमरा सेंसर दिया गया है, जो f/2.0 अपर्चर, 77 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू, ऑटो फोकस और 30fps पर 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ आता है. इस फोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी कैमरा के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, और ये भी f/2.0 अपर्चर, 78 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू, ऑटो फोकस और 30fps पर 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ आता है.
प्रोसेसर और ओएस: इस टैबलेट में प्रोसेसर के लिए MediaTek Helio G88 SoC चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो ग्राफिक्स के लिए Mali G52 GPU के साथ आता है. इस फोन में ऑपेरिंट सिस्टम के लिए Android 13 पर बेस्ड ओएस का इस्तेमाल किया गया है. हालांकि, कंपनी ने दावा किया है कि इस टैब में 2 एंड्रॉयड वर्ज़न अपग्रेड्स और 4 साल तक सिक्योरिटी पैच अपडेट्स मिलेंगे.
बैटरी: इस टैब में कंपनी ने 7040mAh की एक बड़ी बैटरी दी है, जो 15W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. हालांकि, इस टैबलेट के बॉक्स में 10W का फास्ट चार्जर ही दिया जाएगा. यह USB-PD (पॉवर डिलीवरी) और USB Type-C पोर्ट के साथ आता है. इसमें Dolby Atmos के साथ क्वॉड स्पीकर्स, 3.5mm ऑडियो जैक, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी 2.0, जीपीएस, ग्लोनास, गैलीलियो और फेस अनलॉक जैसे कई अन्य फीचर्स भी दिए गए हैं.
इस टैबलेट की कीमत 18,000 रुपये है. वहीं, लेनोवो टैब पेन के साथ इस टैब की कीमत 22,000 रुपये है. इसे आज से ही अमेज़न और देशभर में मौजूद लेनोवो के स्टोर्स पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. इस टैबलेट को लूना ग्रे और सीफोम ग्रीन कलर में लॉन्च किया गया है और इसका वजन 465 ग्राम है.
Published at : 26 Mar 2024 02:31 PM (IST)
टेक्नोलॉजी फोटो गैलरी
टेक्नोलॉजी वेब स्टोरीज
[ad_2]
Source link