[ad_1]
Quit Sense AI Application: दिन प्रतिदिन टेक्नोलॉजी बदल रही है और नई-नई चीजें सामने आ रही हैं. पिछले साल चैट जीपीटी ने बाजार में आकर सनसनी मचा दी थी और उसके बाद से लगातार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चर्चा में बना हुआ है. इस बीच आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुडी एक और खबर सामने आ रही है जो आपको हैरान कर देगी. दरअसल, अब एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ऐप की मदद से लोग सिगरेट पीने की आदत को भुला सकते हैं. जी हां, ब्रिटिश रिसर्चर्स ने एक ऐसा मोबाइल ऐप्लीकेशन डेवलप किया जो आपकी तब मदद करेगा जब आपकी सिगरेट पीने की इच्छा होगी. जानिए कैसे.
यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट एंग्लिया के रिसर्चर्स ने Quit Sense नाम से एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड ऐप्लीकेशन डिवेलप किया है जो लोगों की उस लोकेशन को तुरंत आईडेंटिफाई कर लेता है जहां वे अक्सर स्मोकिंग किया करते हैं. लोकेशन को आईडेंटिफाई करने के बाद ये ऐप उन्हें अलग-अलग तरह के मैसेज दिखाने लगता है. रिसर्चर्स का मानना है कि इस ऐप की मदद से लोगों की सिगरेट पीने की आदत को कम किया जा सकता है क्योंकि ये ऐप व्यक्ति को तब मैसेज दिखाता है जब वह स्मोकिंग के लिए ट्रिगर होता है.
ब्रिटिश रिसर्चर्स ने कहा कि लोग सिगरेट पीने की आदत को छोड़ना चाहते हैं लेकिन जब वो इसके आदि हो जाते हैं तो बार-बार वे ट्रिगर होते हैं. विशेषकर जब वह ऐसी जगह या लोगों के साथ होते हैं जहां वह अमूमन सिगरेट पीते हैं तो फिर वे तेजी से ट्रिगर होते हैं और फिर सिगरेट पीना शुरू कर देते हैं. इस समस्या से निपटने के लिए Quit Sense ऐप को डेवेलप किया गया है.
ऐसे करता है काम
यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट एंग्लिया के रिसर्चर्स ने Quit Sense नाम से एक AI स्मार्टफोन ऐप बनाया है जो लोगों की लोकेशन, टाइम और पूर्व में स्मोकिंग इवेंट के हिसाब से उन्हें मैसेज डिस्प्ले करता है. इस ऐप की टेस्टिंग के लिए रिसर्च ने सोशल मीडिया के माध्यम से 209 स्मोकर्स का चयन किया. फिर इन स्मोकर्स को एक टेक्स्ट मैसेज भेजा गया जिसमें एक लिंक था जिसके जरिए वह सिगरेट पीने की आदत को छोड़ने के लिए ट्रीटमेंट में एनरोल करा सकते हैं. इस लिंक में NHS ऑनलाइन स्टॉप स्मोकिंग सपोर्ट का विवरण था. इनमें से आधे लोगों को Quit Sense ऐप्लीकेशन का लिंक भी भेजा गया. 6 महीने बाद पार्टिसिपेंट से फॉलोअप लिया गया और जिन लोगों ने सिगरेट पीना छोड़ दिया था उनसे उनका ‘सलाइवा सैंपल’ टेस्टिंग के लिए मंगवाया गया.
News Reels
निकोटिन एंड टोबैको रिसर्च में प्रकाशित इस स्टडी के रिपोर्ट से पता चलता है कि जिन लोगों को ऐप ऑफर किया गया था उन्होंने सामान्य के मुकाबले 4 गुना तेजी से सिगरेट पीने की आदत को छोड़ा. हालांकि इस रिसर्च में एक लिमिटेशन ये थी की 209 लोगों में से बेहद कम लोगों ने ही अपना सलाइवा टेस्टिंग के लिए भेजा था. इस ऐप के सटीक आकड़ो के लिए टेस्ट का बड़े लेवल पर होना जरुरी है.
यह भी पढ़ें: OnePlus Pad की इतनी हो सकती है कीमत, सेल इस दिन से होगी शुरू
[ad_2]
Source link