RBI Website Crashes: 2000 के नोट होंगे चलन से बाहर! खबर सामने आते ही RBI की वेबसाइट हुई डाउन

[ad_1]

RBI Website Crashes: 2000 रुपये के नोट के सर्कुलेशन की खबर आने के बाद भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की आधिकारिक वेबसाइट भारी ट्रैफिक का सामना कर रही है. इस वजह से वेबसाइट डाउन भी हो गई है. खबर लिखे जाते समय तक रिजर्व बैंक की वेब साइट डाउन ही थी. वेबसाइट तब डाउन हुई, जब खबर सामने आई कि अब 2000 के नोट अब चलन से बाहर होंगे. इसका मतलब है कि अब 2000 रुपये के नोट का सर्कुलेशन नहीं होगा. खबर सामने आते ही, भारी ट्रैफिक आरबीआई की वेबसाइट पर पहुंचा और इस वजह से पूरी वेबसाइट ठप पड़ गई. कुछ लोग घबरा रहे हैं. हालांकि, घबराने की जरूरत नहीं है. आपका पैसा सुरक्षित है. सरकार ने समझदारी से पूरा इंतजाम किया है. आइए खबर में जानते हैं सभी डिटेल

आपके पास है काफी समय

आपको बिलकुल भी घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि नोट को बदलने के लिए आपके पास काफी समय है. आप आराम से 30 सितंबर 2023 तक अपने 2000 रुपये के नोट को बैंक से एक्सचेंज कर सकते हैं. इसके साथ ही, आप अपने 2000 के नोट को बैंक में जमा भी कर सकते हैं. अगर यह खबर सुनकर आपके आसपास कोई हाइपर हो रहा है तो आपको उनको भी यह बात समझनी चाहिए कि आपके पास काफी समय है. आप आराम से नोट बदल सकते हैं. 

आप अगर बैंक में नोट एक्सचेंज करवाने के लिए जाने वाले हैं तो आपको बता दें कि आरबीआई ने कहा है कि आप एक बार में केवल 20,000 रुपये के 2000 के नोट ही बदल सकते हैं. इसके अलावा, आरबीआई ने बैंकों को आदेश दिया है कि वे तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये के नए नोट कस्टमर्स को देना बंद कर दें.

2016 में जारी हुए थे 2000 के नोट

भारत में 8 नवंबर 2016 को 500 और 1000 रुपये के नोटों डेमोनिटाइजेशन के बाद 2000 के नोट जारी किए गए थे. सरकार ने 500 का नया नोट भी जारी किया था, लेकिन 1000 का नोट जारी नहीं हुआ था. 

live reels News Reels

यह भी पढ़ें – Reels और Shorts देखने के शौकीनों के लिए एयरटेल और जियो के बेस्ट प्लान, ये रही लिस्ट

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *