Starlink को टक्कर देगा अमेजन, सैटेलाइट इंटरनेट में कंपनी खर्च करेगी 210 मिलियन डॉलर

[ad_1]

Satellite based internet: एलन मस्क जल्द अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को भारत लाने वाले है. उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र (IN-SPACe) में आवेदन किया है ताकि वे अर्थ स्टेशन स्थापित कर पाएं. स्टारलिंक सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सर्विस है जिसे SpaceX ने बनाया है. इसकी मदद से बिना तारों के दूर-दराज तक इंटरनेट पहुचाया जा सकता है. इस बीच ये खबर सामने है कि मस्क की कम्पनी को टक्कर देने के लिए अमेजन जल्द खुद के सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सर्विस को शुरू करने वाली है. इसके लिए कंपनी 210 मिलियन डॉलर का निवेश करेगी.

अमेजन ने बीते शुक्रवार को कहा कि कंपनी नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर में एक सैटेलाइट कंस्ट्रक्शन फैसिलिटी बनाने के लिए 120 मिलियन डॉलर का निवेश करेगी. कंपनी ने कहा कि ये एलन मस्क के स्टारलिंक को टक्कर देने के लिए अंतरिक्ष इंटरनेट सेवा शुरू करने की योजना का हिस्सा है. साथ ही कंपनी का  “प्रोजेक्ट कुइपर” कम पृथ्वी की कक्षा (एलईओ) में 3,200 से अधिक सैटेलाइट के समूह के साथ दुनिया भर के वंचित समुदायों को तेज, किफायती ब्रॉडबैंड” प्रदान करेगा.  कुइपर प्रोडक्शन ऑपरेशंस के उपाध्यक्ष स्टीव मेटायेर ने कहा कि हमारे पास अगले साल प्रोजेक्ट कुइपर के पूर्ण पैमाने पर उत्पादन लॉन्च और शुरुआती ग्राहक पायलट शुरू करने की महत्वाकांक्षी योजना है जिसमें ये नई सैटेलाइट कंस्ट्रक्शन फैसिलिटी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.

बता दें, अमेजन के पास किर्कलैंड, वाशिंगटन में एक और प्रोडक्शन फैसिलिटी है जहां वह इस साल के अंत तक ऑपरेशन शुरू करेगी.  इसके बाद इकाइयों को अंतिम तैयारी करने के लिए फ्लोरिडा भेजा जाएगा और लॉन्च से पहले उन्हें ब्लू ओरिजिन और यूनाइटेड लॉन्च एलायंस (यूएलए) के रॉकेटों के साथ एकीकृत किया जाएगा. 

2019 में एलन मस्क की कंपनी ने लॉन्च की थी सैटेलाइट

एलन मस्क की कंपनी SpaceX ने 2019 में 3,700 से अधिक ऑपरेशनल स्टारलिंक सैटेलाइट का पहला बैच लॉन्च किया और कंपनी अबतक 4,000 सैटेलाइट को लॉन्च कर चुकी है. स्टारलिंक इंटरनेट की सुविधा फिलहाल कई देशो में मौजूद है. सभी बड़े देश सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सर्विस की रेस में उतर रहे हैं. इधर, चीन अपने गुओवांग तारामंडल के हिस्से के रूप में 13,000 सैटेलाइट लॉन्च करने की योजना बना रहा है.

यह भी पढ़ें: Twitter Logo: जल्द उड़ चलेगी ट्विटर की चिड़िया, मस्क ने शेयर किया नए लोगो का वीडियो!

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *