Twitter पर भारतीय यूजर्स को भी मिलने लगा Groke AI, जल्द ये बड़ा फीचर भी देंगे मस्क

[ad_1]

Payment service in X: एलन मस्क की कंपनी xAI का Groke AI चैटबॉट अब भारत में भी लाइव हो गया है. भारत के अलावा ये चैटबॉट 46 देशों में कंपनी ने लाइव किया है जिसमें पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, श्रीलंका आदि देश शामिल हैं. एलन मस्क ने एक हफ्ते पहले Groke AI के US में लॉन्च की खबर शेयर की थी. अब ये चैटबॉट भारत में भी एक्स प्रीमियम प्लस यूजर्स को मिलने लगा. यानि ऐसे यूजर्स जिन्होंने 1,300 रुपये मंथली या फिर 13,600 रुपये सालाना का पे किया है उन्हें ये मिलने लगा है.

क्या है Groke AI की खासियत?

एलन मस्क की कंपनी के इस टूल की खासियत ये है कि ये सवालों के जवाब ह्यूमर के साथ देता है. साथ ही इसे ट्विटर के डेटा से ट्रेन किया गया है जो आपके रियल टाइम इनफार्मेशन भी दे सकता है. यानि अगर आप किसी के ट्वीट के बारे में जानना चाहते हैं ता उस व्यक्ति ने हाल ही में क्या कुछ पोस्ट किया है, ये जानना चाहते हैं तो आप ये चैटबॉट से पूछ सकते हैं.

ग्रोक xAI के मालिकाना बड़े भाषा मॉडल (एलएलएम) पर आधारित है जिसे ग्रोक-0 के नाम से जाना जाता है. एक्सएआई के अनुसार, ग्रोक-0 को 33 बिलियन मापदंडों के साथ प्रशिक्षित किया गया है और ये जीपीटी 3.5 भाषा मॉडल (फ्री वर्जन) से बेहतर प्रदर्शन कर सकता है.

जल्द एक्स पर मिलेगा ये फीचर

एलन मस्क का सपना ट्विटर को ‘द एवरीथिंग ऐप’ बनाने का है. जल्द मस्क ट्विटर में यूजर्स को पेमेंट की सुविधा देने वाले हैं. फ़र्स्टपोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, एक्स ने पेंसिल्वेनिया में मनी-ट्रांसमीटर लाइसेंस सफलतापूर्वक हासिल कर लिया है. ये संयुक्त राज्य अमेरिका में एक्स द्वारा प्राप्त 13वां ऐसा लाइसेंस है. भारत में पेमेंट सर्विस शुरू करने के लिए भी मस्क की कंपनी को लाइसेंस हासिल करना होगा. लाइसेंस मिलने के बाद मस्क एक्स में पेमेंट ट्रांसफर सर्विस दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

Jio यूजर्स के लिए अच्छी खबर, एक रिचार्ज में मिलेगा पूरे 14 OTT ऐप्स का फायदा, डिटेल जानिए

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *