Twitter Down: एलन मस्क का ‘द एवरीथिंग ऐप’ डाउन, ट्वीट्स की जगह लिखा आ रहा ये मैसेज

[ad_1]

एलन मस्क जिस ऐप को ‘द एवरीथिंग ऐप’ बनाना चाहते हैं वह करोड़ो यूजर्स के लिए फिलहाल डाउन हो गया है. वेबसाइट और ऐप्स के आउटेज को रिपोर्ट करने वाली वेबसाइट डाउन डिटेक्टर के मुताबिक, पिछले 15 से 20 मिनट में 4,000 से ज्यादा लोगों ने एक्स के  डाउन होने की रिपोर्ट दर्ज की है. व्यक्तिगत तौर पर जब हमने ये चेक किया तो आउटेज सच में है और एक नया मैसेज मोबाइल ऐप पर नजर आ रहा है.

पोस्ट की जगह लिखा आ रहा ये मैसेज 

एक्स ऐप को खोलने पर यूजर्स को For You टैब में पोस्ट की बजाय ‘वेलकम टू योर टाइमलाइन’ का मैसेज नजर आ रहा है. यानि कोई भी नई या पुरानी पोस्ट ऐप में नहीं दिख रही है. अगर आप एक्स्प्लोर या नोटिफिकेशन ऑप्शन में जाते हैं तो यहां आपको केवल ट्रेंडिंग टॉपिक और पूर्व में आए नोटिफिकेशन की जानकरी मिलेगी. किसी भी ट्रेंडिंग टॉपिक पर क्लिक करने पर आपको कोई भी पोस्ट नजर नहीं आएगी. खुद एक्स पर #TwitterDown की 10,000 से ज्यादा पोस्ट और #MyTwitter की 1 मिलियन से ज्यादा पोस्ट हो चुकी हैं. फिलहाल ऐप के डाउन होने पर कंपनी की ओर से कोई भी बयान सामने नहीं आया है.

वेब यूजर्स को भी आ रही परेशनी 

ऐसा नहीं है कि ट्विटर का सिर्फ ऐप डाउन है बल्कि वेबसाइट पर भी सेम मैसेज लोगों को नजर आ रहा है. हालांकि जब हमने ऑउटेज के दौरान पोस्ट करने की कोशिश की तो पोस्ट हो रही हैं. अगर आप अपने अकाउंट से कोई पोस्ट करते हैं तो सिर्फ आपको वही पोस्ट नजर आएगी. ऐसा पहली बार नहीं है कि जब मस्क का ये ऐप डाउन हुआ हो, इससे पहले दिसंबर में ही एक्स पर आउटेज लिंक्स ने काम करना बंद कर दिया था. ये यूआरएल रीडायरेक्ट फ़ंक्शन के साथ एक समस्या थी जो आम तौर पर यूजर्स गतिविधि को रीडायरेक्ट करने से पहले ट्रैक करती है.

यह भी पढ़ें:

WhatsApp में दोस्तों के साथ मिलकर देख पाएंगे पार्टी वीडियो, आ रहा ये नया फीचर

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *