WhatsApp चैनल पर जल्द मिलेगा रिप्लाई का ऑप्शन, कब तक रिवील होगा ये फीचर, जानें यहां

[ad_1]

WhatsApp channel Feature : वॉट्सऐप ने हाल ही में चैनल्स फीचर लॉन्च किया है, जो इंस्टाग्राम पर मौजूद फीचर के समान है. वॉट्सऐप के इस फीचर के जरिए यूजर्स अपना चैनल या ग्रुप बनाकर लोगों तक जानकारी पहुंचा सकते हैं, लेकिन इस फीचर में अभी रिप्लाई का ऑप्शन नहीं है, जिसे जल्द ही वॉट्सऐप अपडेट करने वाला है.

WABetainfo की रिपोर्ट के अनुसार, एंड्रॉयड पर बीटा यूजर्स को 2.23.20.9 अपडेट मिल रहा है, जिसमें एक नई सुविधा है जो “चैनल निर्माताओं को उनके चैनलों की स्थिति के बारे में सूचित रखने के लिए डिज़ाइन किया गया है, खासकर जब वे विशिष्ट देशों में बंद हैं.”

बैन देशों में नहीं चलेगा वॉट्सऐप का फीचर

वॉट्सऐप के चैनल फीचर का यूज वो यूजर्स नहीं कर सकेंगे, जिन देशों में वॉट्सऐप चैनल फीचर पर प्रतिबंध लगाया गया है. वहीं इसकी जानकारी चैनल बनाने वाले व्यक्ति को मिल जाएगी, जिसमें उसे पता होगा कि, उक्त नंबर का यूजर चैनल तक प्रतिबंध की वजह से पहुंच नहीं बना पा रहा.

अपडेट चैनल पर मिलेगा रिप्लाई का ऑप्शन

चैनल निर्माता को उनके कंटेंट की जानकारी देने के लिए वॉट्सऐप जल्द ही चैनल में रिप्लाई का ऑप्शन जोड़ने जा रहा है. जिसमें चैनल निर्माता को पॉपअप के जरिए रिप्लाई की जानकारी मिलेगी. साथ ही इसमें रिप्लाई करने वाले व्यक्ति की प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा जाएगा, जिससे उसका नंबर सार्वजनिक न हो.

ऐसे बना सकते हैं वॉट्सऐप चैनल

  • अपको वॉट्सऐप वेब पर चैनल एक्सेस करने के लिए, बस चैनल आइकन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आप क्रिएट चैनल्स को चुनें और फिर कंटीन्यू पर क्लिक करके और ऑनस्क्रीन गाइड को फॉलो करें.
  • अब चैनल सेटअप पूरा करने के लिए उसे एक नाम दें.
  • बता दें कि आपके पास डिटेल्स और आइकन के साथ अपने चैनल को तुरंत कस्टमाइज करने का ऑप्शन होता है
    चैनल विवरण में अपने कुछ डिटेल को भरें.
  • अपने चैनल को अलग दिखाने के लिए आप अपने फोन या वेब से एक इमेज को चैनल आइकन पर जोड़ सकते हैं.
  • ऐसा करने के बाद आप ‘ क्रिएट चैनल’ पर क्लिक करें और आपका काम हो जाएगा.

यह भी पढ़ें : 

Google Pixel 8 Pro, Pixel 8 के स्‍पेसिफिकेशंस, प्राइस लीक, यहां जानें लॉन्चिंग से पहले डिटेल

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *