WhatsApp ने खत्म की फ्री चैट बैकअप सर्विस, इन यूजर्स का डेटा अब ड्राइव में होगा सेव

[ad_1]

<p style="text-align: justify;">दुनियाभर में करोड़ों लोगों द्वारा यूज किए जाने वाले प्लेटफार्म वॉट्सऐप ने पिछले साल अपनी टर्म्स एंड कंडीशन में बदलाव किया था. कंपनी ने बताया कि वह जल्द चैट बैकअप को यूजर्स के गूगल अकाउंट में काउंट करेगी. यानि डेटा आपके गूगल अकाउंट में सेव होगा और यदि आपके गूगल अकाउंट में स्टोरेज कम है तो आपको पैसे देकर अतरिक्त स्टोरेज लेनी होगी. पैसे अगर आपको नहीं देने हैं तो फिर आपको चैट बैकअप को बंद करना होगा. ये अपडेट इस साल जुलाई से पहले सभी पर लागू हो जाएगा.</p>
<p style="text-align: justify;">इस बीच अपडेट ये है कि कंपनी ने चैट बैकअप के लिए गूगल अकाउंट स्टोरेज को काउंट करना शुरू कर दिया है. फिलहाल वॉट्सऐप एंड्रॉइड बीटा टेस्टर्स के साथ ऐसा हो रहा है. अगर आप बीटा वर्जन यूज कर रहे हैं तो चैट बैकअप को एकबार जरूर देख लें. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में इस बारे में बताया गया है कि कंपनी ने बीटा टेस्टर्स के लिए ये अपडेट जारी कर दिया है.&nbsp;</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>चैट बैकअप के लिए लगेंगे पैसे&nbsp;</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">चैट बैकअप में अगर आप पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं तो आप चैट बैकअप को बंद कर सकते हैं. अगर आपके गूगल अकाउंट में स्टोरेज है भी तो तब भी फोटो और मीडिया को चैट बैकअप के ऑप्शन में टर्न ऑफ कर लें क्योकि इनसे स्टोरेज एकदम भरती है. इसके अलावा एक ऑप्शन ये है कि आप चैट्स और डेटा को वॉट्सऐप चैट ट्रांसफर के जरिए नए फोन में भी ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके लिए दोनों मोबाइल का WiFi एक ही नेटवर्क पर होना चाहिए. अगर आप ये दोनों तरीके नहीं अपनाते हैं तो आपको जल्द चैट बैकअप के लिए पैसे भरने होंगे.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">बता दें, आम यूजर्स तक को ये अपडेट मिलने से पहले कंपनी 30 दिन पहले से उन्हें ये मैसेज एक पॉपअप रूप में दिखाएगी की अब चैट बैकअप यूजर्स के गूगल अकाउंट में काउंट किया जाएगा.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें</strong></p>
<p class="abp-article-title"><strong><a title="VoNR पर बेस्ड है जियो की 5G सर्विस, VoLTE से कैसे अलग है VoNR यहां समझिए&nbsp;" href="https://www.abplive.com/technology/volte-vs-vonr-difference-and-which-one-is-better-for-communication-jio-use-vonr-for-5g-networks-2597131" target="_blank" rel="noopener">VoNR पर बेस्ड है जियो की 5G सर्विस, VoLTE से कैसे अलग है VoNR यहां समझिए&nbsp;</a></strong></p>

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *