WhatsApp में ऑन रखेंगे ये सेटिंग तो कोई नहीं ढूंढ पाएगा आपकी सीक्रेट चैट्स, लॉक्ड फोल्डर भी हो

[ad_1]

WhatsApp hide locked Chats: वॉट्सऐप ने कुछ समय पहले चैट्स को लॉक करने का ऑप्शन दिया था. इसकी मदद से आप अपनी निजी चैट्स को एक अलग फोल्डर में लॉक कर के रख सकते हैं. हालांकि इस फीचर के साथ एक समस्या ये है कि जब आप किसी चैट को लॉक करते हैं तो ये एक अलग फोल्डर में चली जाती है और टॉप पर ‘Locked chats’ के नाम से आने लगती है जिससे कोई भी ये जान सकता है कि आपने कुछ चैट्स लॉक की हैं. इस समस्या को खत्म करने के लिए वॉट्सऐप एक नए फीचर पर काम कर रहा है जो आपको लॉक्ड चैट्स को छिपाने की अनुमति देगा.

इस अपडेट की जानकारी वॉट्सऐप के डेवलपमेंट पर नजर बनाये रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo ने शेयर की है. नया ऑप्शन आपको चैट सेटिंग्स के अंदर मिलेगा. एकबार जब आप लॉक्ड चैट्स को हाईड कर देंगे फिर वे चैट्स सेक्शन में नहीं आएंगी. लॉक्ड चैट्स को एक्सेस करने के लिए आपको सर्च बार में सीक्रेट कोड को डालना होगा. जैसे ही आप कोड डालेंगे तो आपके सामने लॉक्ड चैट्स का फोल्डर खुल जाएगा. प्राइवेसी के लिहाज से ये एक महत्वपूर्ण अपडेट है.

कैसे लॉक करें चैट?

किसी भी चैट को लॉक करने के लिए सबसे पहले उस चैट की प्रोफाइल में जाए. नीचे स्क्रॉल करने पर आपको चैट लॉक का ऑप्शन मिलेगा. इसे ऑन करने पर आपकी चैट लॉक हो जाएगी.

एक ऐप में चलेंगे 2 अकाउंट

वॉट्सऐप ने हाल ही में मल्टी अकाउंट फीचर रोलआउट किया है. इसकी मदद से आप एक फोन और ऐप में 2 अकाउंट खोल सकते हैं. दो अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले ऐप को अपडेट करें और सेटिंग में जाकर ऐड अकाउंट पर क्लिक करें. इसके बाद आपको नंबर डालकर लॉगिन प्रोसेस पूरा करना होगा.  लॉगिन होने के बाद आप आसानी से 2 अकाउंट के बीच स्विच कर पाएंगे.

यह भी पढ़ें:

Microsoft पेंट चलेगा फोटोशॉप की तरह, जानिए कब तक लॉन्च होगा ये फीचर

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *