[ad_1]
WhatsApp Voice Chat : मेटा अपने पॉपुलर चैटिंग ऐप वॉट्सऐप यूजर्स के लिए नया फीचर लेकर आई है, जिसमें अब वॉट्सऐप यूजर्स एक साथ 128 मेंबर वाले ग्रुप में लाइव बातचीत कर सकेंगे. वॉट्सऐप का ये फीचर अभी तक बीटा वर्जन पर टेस्टिंग फेस में चल रहा था, जिसे अब मेटा ने वॉट्सऐप यूजर्स के लिए रोलआउट करना शुरू कर दिया है. अगर आप भी वॉट्सऐप यूजर्स है और वॉट्सऐप के नए-नए फीचर इस्तेमाल करना पसंद करते हैं, तो आपको वॉट्सऐप के फीचर के बारे में जरूरत जानना चाहिए.
क्या है वॉट्सऐप का वॉइस चैट फीचर
यह फीचर वॉट्सऐप ग्रुप के लिए लाया गया है. इस फीचर के साथ यूजर को 33 से 128 ग्रुप मेंबर्स के साथ कनेक्ट होने की सुविधा मिलेगी. वॉइस चैट के साथ यूजर ग्रुप मेंबर्स के साथ लाइव जुड़ सकेगा. वॉट्सऐप यूजर वॉइस चैट के साथ मैसेज भी कर सकेगा.
rolling out now: voice chat for your larger groups!
you’ll soon have the option to talk it out live with whoever can join or keep texting with whoever can’t
— WhatsApp (@WhatsApp) November 13, 2023
वॉट्सऐप वॉइस मैसेज से अलग है नया फीचर
मालूम हो कि वॉट्सऐप ग्रुप में मेंबर्स को वॉइस मैसेज सेंड करने की सुविधा पहले से ही मिलती है. हालांकि, वॉइस चैट अलग तरीके से काम करता है
- वॉइस चैट स्टार्ट करने के साथ ही ग्रुप मेंबर्स को जॉइन करने के लिए एक नोटिफिकेशन मिलेगा.
- वॉइस चैट को कितने मेंबर्स ने जॉइन किया है, यह वॉट्सऐप यूजर अपनी स्क्रीन पर देख सकेगा.
- सभी मेंबर्स के लेफ्ट करने पर शुरू की गई वॉइस चैट अपने आप एंड हो जाएगी.
- 60 मिनट तक किसी भी मेंबर के न जुड़ने पर शुरू की गई वॉइस चैट एंड हो जाएगी.
वॉट्सऐप वॉइस चैट ऐसे करें शुरू
- सबसे पहले वॉट्सऐप ग्रुप पर आना होगा, जहां वॉइस चैट शुरू करनी है.
- अब टॉप राइट कॉर्नर पर वॉइस चैट के आइकन पर टैप करना होगा.
- यहां Start Voice Chat पर टैप करना होगा.
बता दें, इस फीचर को लाए जाने की जानकारी Wabetainfo ने पहले ही दे दी थी. हालांकि, इस फीचर को पहले बीटा टेस्टर्स के लिए शुरू किया गया था. नया फीचर इस्तेमाल करने के लिए ऐप को अपडेट करना जरूरी होगा. यहां बताना जरूरी है कि वॉट्सऐप का यह फीचर 33 से कम मेंबर्स वाले ग्रुप में नजर नहीं आएगा. लार्जर ग्रुप में इस फीचर को चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें :
[ad_2]
Source link