Xiaomi के दो स्मार्ट डिवाइस कल होंगे लॉन्च, ₹10,000 वैल्यू तक के कूपन जीतने का भी मौका

[ad_1]

चाइनीज इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड शाओXiaomi Pad 6 इतना स्मार्ट डिवाइस होगा, जिस पर आप चाहें तो अपना प्रेजेंटेशन दे सकते हैं. मी भारत में 13 जून को अपने दो स्मार्ट डिवाइस लॉन्च करने जा रही है. कंपनी की भारतीय यूनिट शाओमी इंडिया पैड 6 और Redmi Buds 4 Active लॉन्च करेगी. पैड 6 बेहद एडवांस फीचर्स के साथ पेश होगा. कंपनी ने इसके स्पेसिफिेकेशंस की जानकारी सार्वजनिक नहीं की है. शाओमी को इन दोनों डिवाइस से काफी उम्मीदे हैं.

रेडमी बड्स 4 एक्टिव में शानदार बेस

खबर के मुताबिक, रेडमी बड्स 4 एक्टिव (Redmi Buds 4 Active) में शानदार बेस का एक्सपीरियंस होगा. कंपनी की तरफ से कहा गया है कि इसमें बैटरी जबरदस्त क्षमता वाली होगी. आप चाहें तो 13 जून को 11 बजे लॉन्च इवेंट में कंपनी की ऑफिशिल वेबसाइट के जरिये सुबह 11 बजे ऑनलाइन शामिल हो सकते हैं. जारी टीजर के मुताबिक, डिवाइस से यह क्विक पेयर होने में सक्षम होगा. इसमें नॉयज कैंसिलेशन फीचर है. लो बैटरी होने पर भी रीयल एक्सपीरियंस होगा.

₹10,000 मूल्य के कूपन जीतने का मौका

इन प्रोडक्ट के लॉन्च के मौके पर शाओमी अपने ग्राहकों को पार्टिसिपेशन पर 10 हजार रुपये तक के कूपन भी जीतने का मौका दे रही है. लॉन्च इवेंट में आप इस कूपन के लकी विनर भी हो सकते हैं. Xiaomi Pad 6 का बैटरी बैकअप भी बेहद शानदार होगा. इसी तरह, Xiaomi Pad 6 इतना स्मार्ट डिवाइस होगा, जिस पर आप चाहें तो अपना प्रेजेंटेशन दे सकते हैं. 

शाओमी की साइट पर लगी है सेल

अगर आपको शाओमी के स्मार्टफोन या अन्य दूसरे डिवाइस खरीदने हैं तो 14 जून तक इसे आकर्षक ऑफर के साथ खरीद सकते हैं. शाओमी सुपर सेवर सेल में आप 8000 रुपये तक का इस्टैंट डिस्काउंट भी पा सकते हैं. सेल में Redmi Note 12 Pro 5G स्मार्टफोन महज 21,999 रुपये में उपलब्ध है. इसी तरह टीवी और दूसरे डिवाइस भी शानदार डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें

Android 14 में आपको क्या-क्या नया मिलेगा ये तस्वीरों में देखिए, बदलने वाला है एक्सपीरियंस

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *