कैसा होगा iPhone 16 सीरीज का कैमरा सेटअप? लॉन्च से पहले लीक हुई डिटेल

[ad_1]

Apple iPhone 16 Series: एप्पल की नई आईफोन सीरीज को लेकर लगातार दिलचस्पी बनी रहती है कि इस बार नये फोन में क्या खास होने वाला है. इसी कड़ी में आईफोन 16 को लेकर एक लीक रिपोर्ट सामने आई है, जिसने यूजर्स की एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ा दी है. Apple iPhone 16 Series को इस साल सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है. 

पिछले कुछ समय से हम यह सुनते आ रहे हैं कि इस फोन में कंपनी नया कैमरा सेटअप ऑफर करने वाली है. अब इसी को लेकर एक लीक जानकारी सामने आई है. 

लीक डिटेल आई सामने

दरअसल, टिप्स्टर सॉनी डिक्सन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर आईफोन के दो ट्रांसपेरेंट केस को दिखाया है. ये ट्रांसपेरेंट केस पर्पल एज वाले हैं और कैमरा बंप के लिए इसमें ओवल-शेप कटआउट दिया गया है. 

इस सीरीज में क्या हो सकता है खास

इससे पहले भी ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमैन ने अपने न्यूजलेटर में आईफोन 16 की सीरीज को लेकर बताया था कि इसका कैमरा वर्टिकल हो सकता है, जो कि हम पहले आईफोन X में भी देख चुके हैं. उन्होंने बताया था कि आईफोन 16 का डिस्प्ले पहले मॉडल्स के मुकाबले बड़ा हो सकता है.

गुरमैन के मुताबिक, आईफोन 16 प्रो की डिस्प्ले का साइज 6.3 इंच हो सकता है, तो वहीं आईफोन 16 प्रो मैक्स 6.9 इंच के साथ आपको मिल सकता है. साइज के अलावा आईफोन के ओवरऑल डिजाइन को पहले जैसा ही रखा जा सकता है. 

इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया था कि आईफोन 15 के मॉडल्स में मौजूद एक्शन बटन को एप्पल स्टैंडर्डाइज कर सकती है. अपनी नई सीरीज में कंपनी कैप्चर बटन डाल सकती है, जो कि फिजिकल कैमरा शटर को रिसेंबल करेगा. इसके अलावा कैमरे की बात करें तो आईफोन की इस नई सीरीज का कैमरा काफी बेहतर हो सकता है. फोन में कई एआई फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं.

यह भी पढ़ें:-

सिर्फ 15 सेकेंड में आपकी आवाज को हूबहू कॉपी कर देगा ये AI टूल, OpenAI लाया Voice Engine



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *