iPhone यूजर्स फटाफट फोन कर लें अपडेट, नहीं किया तो इस सब का एक्सेस खो बैठेंगे

[ad_1]

Apple Releases IOS 16.4.1 Update: एपल ने iPhone यूजर्स के लिए IOS 16.4.1 अपडेट जारी कर दिया है. iPhone 8 के बाद से सभी मॉडल के लिए ये अपडेट जारी किया गया है जिसे आप सेटिंग के अंदर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. यदि आप अपने iPhone को लेटेस्ट मॉडल पर अपडेट नहीं करते हैं तो आप फोन में मिलने वाले कई ऐप्लीकेशन का एक्सेस खो बैठेंगे. यानि आप इनका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. एक रिपोर्ट के अनुसार, एपल पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर ऑनलाइन सॉफ्टवेयर सपोर्ट देना बंद करने वाला है. इससे iOS, macOS, watchOS और tvOS के कुछ कस्टमर्स पर असर पड़ेगा. 

पुराने वर्जन में नहीं चलेंगे ये ऐप

जानी-मानी इंडस्ट्री इंसाइडर Stella Fudge ने ट्वीट कर बताया कि एपल अगले महीने यानी मई से अपनी कुछ सर्विसेस पुराने वर्जन पर बंद कर सकता है. विशेषकर iOS 11-11.2.6, macOS 10.13-10.13.3, watchOS 4-4.2.3, और tvOS 11-11.2.6. में यूजर्स को एक पुश नोटिफिकेशन मिलेगा जिसमें उन्हें ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट करने के लिए कहा जाएगा. यदि वे ऐसा नहीं करते तो वे कई सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. पुराने वर्जन में एपल ऐप स्टोर, Siri, मैप्स आदि कई ऐप्लीकेशन काम नहीं करेंगे. हालांकि कंपनी की ओर से इस बारे में कोई जानकारी फिलहाल शेयर नहीं की गई है. वैसे कंपनी ने ये सॉफ्टवेयर 2017 और 2018 के बीच में लॉन्च किए थे. 

As of early May, access to Apple services, with the exception of iCloud, will stop working on devices running:
– iOS 11-11.2.6
– macOS 10.13-10.13.3
– watchOS 4-4.2.3
– tvOS 11-11.2.6
You’ll likely receive notification prompting you to update

live reels News Reels


— Stella – Fudge (@StellaFudge) April 5, 2023



“>

ऐसे डाउनलोड करें IOS 16.4.1

एपल ने आज IOS 16.4.1 कुछ बग फिक्स और सिक्योरिटी अपडेट के साथ iPhone यूजर्स के लिए जारी कर दिया है. इसके अलावा कंपनी ने IPadOS 16.4.1 और MacOS 13.3.1 भी रिलीज किया है. कंपनी ने नया अपडेट रिलीज करते हुए बताया कि आईओएस और MacOS के लिए नया सॉफ्टवेयर अपडेट दो परेशानियों को दूर करता है जिसमें IOSurfaceAccelerator और WebKit शामिल था. 

IOS 16.4.1 अपडेट को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने डिवाइस का बैकअप आईक्लाउड पर रखना होगा. फिर सेटिंग के अंदर जनरल ऑप्शन में जाकर सॉफ्टवेयर अपडेट पर क्लिक करना होगा. यहां आपको लेटेस्ट अपडेट दिखेगा जिसे आपको डाउनलोड करना होगा.

यह भी पढ़ें: Research: क्या आपका बच्चा 3 घंटे से ज्यादा यूज करता है फोन? अगर हां तो जरुर पढ़ लें ये रिपोर्ट



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *